- कल से कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में होगा दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन : कृषि जागरूकता के माध्यम से बड़ी संख्या में किसान होंगे लाभान्वित
वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं जैसे विकसित भारत- रोजगार गारंटी और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक, 2025, (वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025) के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी, जिसमें 125 दिनों का रोजगार गारंटी निहित है | साथ ही, प्राकृतिक खेती, जलवायु-सहिष्णु कृषि, आलू व रबी फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीक, दुधारू पशुओं का वैज्ञानिक प्रबंधन, बिहार में मोटे अनाजों की खेती की संभावनाएँ, रबी सब्जियों का उन्नत प्रबंधन, आम-लीची में फूल आने के बाद की देखभाल, मशरूम उत्पादन की समस्याओं एवं समाधान तथा रबी दलहनों की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गई। मेले में फसल निगरानी, सटीक छिड़काव एवं कृषि प्रबंधन में ड्रोन के उपयोग का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे किसानों को लागत घटाने और कार्यकुशलता बढ़ाने की आधुनिक तकनीक से अवगत कराया जा सके।
किसान मेले के दौरान विभिन्न जिलों से आए प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा तथा उत्कृष्ट स्टॉलों को भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में रामगढ़ से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी। साथ ही आईएआरआई पटना हब के छात्र भी इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी करेंगे। प्रदर्शनी के दौरान पारम्परिक व्यंजनों के स्टाल लगाए जायेंगे एवं प्रगतिशील किसानों एवं उद्यमियों द्वारा विकसित उत्पादों की बिक्री भी की जायेगी | इसके साथ ही प्रक्षेत्र भ्रमण एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से प्रत्यक्ष रूप से अवगत कराया जाएगा। यह दो दिवसीय किसान मेला वैज्ञानिक अनुसंधान और खेत-स्तरीय अनुप्रयोग के बीच की दूरी को कम करने का सशक्त मंच सिद्ध होगा। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना का यह प्रयास किसान दिवस की मूल भावना—“अनुसंधान से खेत तक”—को साकार करते हुए किसानों के सम्मान, सशक्तिकरण और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें