- नव वर्ष पर कुबेरेश्वरधाम पर 50 से अधिक जवान संभालेंगे व्यवस्था

सीहोर। नए साल की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय के समीपस्थ कुबेरेश्वरधाम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। ठंड और कोहरे के बावजूद लोग प्रार्थना करने और आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। गुरुवार को यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस प्रशासन ने करीब 50 से अधिक जवानों को तैनात किया है। वहीं श्रद्धालुओं के लिए नुक्ती और मिठाई आदि का भोजन के साथ वितरण किया जाएगा। बुधवार को धाम पर भक्तों का तांता लगा हुआ था। साल के आखिरी दिन भगवान से नई शुरुआत के लिए आशीर्वाद मांगने वालों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि कई जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। वहीं अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को अपने संदेश में एक लोटा जल से शुरूआत करने का आह्वान किया। दुख के समय में हर कोई भगवान की शरण में पहुंचता है व परम पिता परमेश्वर से दुख के निराकरण की प्रार्थना करता है। अगर मनुष्य दुख के अलावा सुख में भी ईश्वर का ध्यान करे तो यह सत्य है कि वह भविष्य में कभी दुखी नहीं हो सकता। नए साल को देखते हुए विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा और पंडित समीर शुक्ला आदि ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी का इंतजाम किया है। विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि प्रसिद्ध कुबेरेश्वरधाम पर क्रिसमस की छुट्टी, लगातार वीकेंड और नए साल के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। पिछल छह-सात दिनों में चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं को निशुल्क रूप से भोजन प्रसादी कराई गई है। वहीं श्रद्धालुओं का आगमन अभी भी जारी है। भक्त नए साल की शुरूआत बाबा कुबेरेश्वर धाम पर दर्शन के साथ करना चाहते है, जिसके चलते देश के विभिन्न हिस्सों से लोग धाम पर पहुंच रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें