सीहोर। शहर के जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर बीके चतुर्वेदी के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन किया गया। इस मौके पर शहरवासियों और जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर साथियों के अलावा समस्त कर्मचारियों द्वारा तिलक एवं माल्यार्पण कर शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। विदाई समारोह के दौरान डॉ. चतुर्वेदी ने अपने निजी निवास पर आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान कहाकि जिला अस्पताल से सेवानिवृत्त हुआ हूं आप लोगो के मन से नही में जिला अस्पताल में पदस्थ रहा लेकिन आप सभी ने जो स्नेह दिया उसे में भूला नही सकता यहां की जनता ओर स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ का सहयोग हमेशा मुझे भरपूर मिला जिसे में भूला नही सकता। कार्यक्रम के दौरान संस्कार मंच की ओर से मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य ने डॉ. चतुर्वेदी का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहाकि मरीज को हमेशा भगवान माना उसकी समस्या सुनी और हर पीड़ित को उपचार देने का प्रयास किया क्यों कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, वे अंतिम सांस तक मानव जीवन की सेवा जारी रखेंगे। मंच की ओर से श्री दीक्षित ने कहाकि लंबे समय से शहर में हर मरीज की सेवा करने वाले डॉ. चतुर्वेदी किसी पहचान के मोहताज नहीं है, जनता के लिए घर परिवार छोड़कर शहर में रहकर जनता की सेवा करते रहे। इनकी सेवा को भुलाया नहीं जा सकता। इनकी विदाई कागजी तौर पर हो रही है। डॉ. साहब सभी के हृदय में बसे हैं, जहां से विदाई सम्भव नहीं है।
बुधवार, 31 दिसंबर 2025
Home
मध्य प्रदेश
सीहोर : डॉ. बीके चतुर्वेदी के सेवानिवृत होने पर साथियों और शहरवासियों ने रखा विदाई समारोह
सीहोर : डॉ. बीके चतुर्वेदी के सेवानिवृत होने पर साथियों और शहरवासियों ने रखा विदाई समारोह
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें