सीहोर : कुबेरेश्वरधाम हर दिन पहुंच रहे हजारों की संख्या में श्रद्धालु - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 दिसंबर 2025

सीहोर : कुबेरेश्वरधाम हर दिन पहुंच रहे हजारों की संख्या में श्रद्धालु

  • सत्संग और भजन में दिल लगाना बहुत ज़रूरी है : पंडित राघव मिश्रा
  • 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को किया भोजन प्रसादी का वितरण

Kubereshwardham-sehore
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ प्रसिद्ध कुबेरेश्वरधाम में अवकाश के दिनों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे है। शनिवार को भी 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं धाम पर पहुंचे। धाम पर विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा, पंडित समीर शुक्ला सहित अन्य ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी का वितरण किया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ से लौटकर आए कथा वाचक पंडित राघव मिश्रा ने यहां पर मौजूद श्रद्धालुओं से चर्चा की।


हर साल यहां पर अवकाश के दिनों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है। वहीं फरवरी में होने वाले भव्य रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियां महाकुंभ की तर्ज पर चल रही है। कथा वाचक पंडित राघव मिश्रा ने अपने संदेश में कहाकि अच्छी सोच, अच्छी भावना और अच्चे विचार, ये तीनों जीवन में सुख-शांति के लिए बहुत जरुरी है। सत्संग और भजन में दिल लगाना बहुत ज़रूरी है क्योंकि यह मन को पवित्र करता है, एकाग्रता बढ़ाता है, और हमें जीवन के वास्तविक उद्देश्य ईश्वर प्राप्ति की ओर ले जाता है, सांसारिक मोह-माया से दूर करता है, और सकारात्मक ऊर्जा व शांति प्रदान करता है, जिससे अंतरात्मा जागृत होती है और सच्ची खुशी मिलती है। जीवन में सुख-शांति तब तक नहीं मिल सकती है, जब तक हमारे विचार नकारात्मक हैं। अच्छी सोच, अच्छी भावनाएं और अच्छे विचार रहेंगे तो सफलता के साथ ही सुख-शांति भी जरूर मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: