सीहोर : एलआईसी कार्यालय में कर्मचारियों ने लगाए नारे, एफडीआई अनुमति देने के खिलाफ किया प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 18 दिसंबर 2025

सीहोर : एलआईसी कार्यालय में कर्मचारियों ने लगाए नारे, एफडीआई अनुमति देने के खिलाफ किया प्रदर्शन

Lic-sehore
सीहोर। बीमा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति का बिल संसद में पेश करने और सौ प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देने का विरोध शुृरू हो गया है। भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों कर्मचारियों ने यूनियन एआईआईईए के अखिल भारतीय आह्वान पर कार्यालय परिसर में गुरूवार दोपहर जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के संयुक्त सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार स्वदेशी का रागअलापति है और उसकी आड़ में विदेशी कंपनियों को जी भर के देश में आमंत्रित कर रही है। बीमा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों को सौ प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देने से बीमा क्षेत्र के राष्ट्रीयकरण को गहरा आघात पहुंच रहा है। अब विदेशी कंपनियां सीधे देश की जनता की गाड़ी कमाई को विदेश लूट कर ले जाएंगी। यह फैसला जनता के खिलाफ पॉलिसी धारकों के खिलाफ  है। देश भर की यूनियन बैंक कर्मचारी भी इस प्रकार के निर्णय का विरोध कर रहे हैं। बीमा अधिकारियों कर्मचारियों का संघर्ष इस विधेयक के वापस होने तक जारी रहेगा। प्रदर्शन में सुरेश चंद्र वशिष्ठ, राकेश राठौर, विजय कमार, सुरेंद्र सिंह यादव, अशोक कुमार, सुमित लाल, हेमलता वशिष्ठ ,बृजलाल पटेल, प्रमिला शास्त्री, माधवी, ध्रुव  साहू, विधु,कुशल भारती, लक्ष्मी नारायण, बालमुकुंद, बहादुर सिंह पौडवाल, उमेश कुशवाहा, मयंक जैन, सत्यम सहित काफी संख्या में अभिकर्ता पॉलिसी धारक शाामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: