- बीएसआई मैदान पर खेली गई विदिशा और सीहोर के मध्य सीरिज
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर पीपीसीए अकादमी के तत्वाधान में खेली गई। गुरुवार को खेले गए सीहोर पीपीसीए और विदिशा के मध्य मैच खेला गया था, इस मैच में विदिशा टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की, इस मैच में विदिशा की ओर से हर्षित यादव ने 34 रन और नितिन अहिरवार ने 22 रन की पारी खेली। इस मौके पर कोच अतुल त्रिवेदी और आदर्श राय आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आगामी दिनों में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय, सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा के मार्गदर्शन में अनेक खेल प्रतियोगिता खेली जाएगी। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सीहोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 120 रन बनाए थे। इसमें हिमांशु ने 13 रन, युरेश भारती ने 26 गेंद पर 30 रन, नितिन चौहान ने 16 रन, नमन 15 रन और आशीष ने 17 रन बनाए थे। इधर विदिशा की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्षित-विनय ने एक-एक विकेट, हर्षित यादव, नैनिक मंगलम यादव, शुभांशु बघेल ने दो-दो विकेट हासिल किए।
विदिशा ने चार विकेट से जीत हासिल की
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदिशा टीम ने छह विकेट खोकर 23.2 ओवर में जीत हासिल की। इसमें नितिन अहिरवार ने 22 रन, हर्षित यादव ने 34 रन, नैतिक कुमार ने 14 रन, विनय चौकसे ने 16 रन की शानदार पारी खेली। वहीं सीहोर की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजेन्द्र गौर ने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट, दर्शिल समाधिया ने 3 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट, अर्पित ने 3 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट और किशन वर्मा ने 2.2 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें