मधुबनी (रजनीश के झा)। : जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रविवार को श्रीमती कलपना सिंह जी के दवारा वीडियो अलबम रिलीज किया गया। वीडियो अलबम 'कऽ लिय ने वियाह' रिलीज होने के कुछ देर बाद से ही दर्शकों की पसंद बन चुका है। विजेंद्र कुमार मिश्रा के गीतों पर आधारित इस वीडियो अलबम में स्वर दिया है पायल मुखर्जी (ठाकुर) और भीमनाथ झा ने जबकि इसे संगीतबद्ध आलोक झा ने किया है। निरदेशक राजकुमार राज ने बिडियो मे चार चांद लागया है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुनील कुमार झा ने बताया कि जानकी फिल्म्स मैथिली में स्वस्थ मनोरंजन पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी कड़ी में इस वीडिया अलबम को रिलीज किया गया है। उन्होंने कहा कि आशा और विश्वास है कि इस वीडियो अलबम को दर्शक हाथोंहाथ लेंगे। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया और जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के इस प्रयास की जमकर सराहना की। मालूम हो कि जानकी फिल्म्स प्राइवेट की लिमिटेड की ओर से अब कई मैथिली फिल्मों, वेब सीरिज और वीडियो अलबम का निर्माण किया गया है। चर्चित मैथिली फिल्म 'बबितिया' और 'विद्यापति' का निर्माण इसी बैनर की ओर से किया गया है।
रविवार, 28 दिसंबर 2025
Home
बिहार
मधुबनी
मनोरंजन
संगीत
मधुबनी : नव वर्ष पर जानकी फिल्म्स की ओर से रिलीज किया गया मैथिली वीडियो अलबम
मधुबनी : नव वर्ष पर जानकी फिल्म्स की ओर से रिलीज किया गया मैथिली वीडियो अलबम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
# मनोरंजन
# संगीत
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
संगीत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें