मधुबनी (रजनीश के झा) : जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रविवार को मैथिली वीडियो अलबम 'सीया के डगरिया'' रिलीज किया गया। पारम्परिक गीत पर आधारित इस वीडियो अलबम में स्वर दिया है भीमनाथ झा ने। जबकि आलोक झा के संगीत इस वीडियो अलबम को सुसज्जित किया है। जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के गौशाला स्थित कार्यालय से वीडियो अलबम का उद्घाटन श्रीमती कलपना सिंह । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती कलपना सिंह ने बताया कि जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से समय-समय पर मैथिली वीडियो अलबम, वेब सीरिज और फीचर फिल्म का निर्माण किया जाता है। यह एक ऐसा मंच है जो मिथिला के दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए प्रतिबद्ध है। जानकी फिल्म्स के आफिशियल यूट्यूब चैनल पर वीडियो अलबम को देखा जा सकता है। इसके आफिशियल यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो अलबम उपलब्ध हैं जो मैथिली दर्शकों की पहली पसंद बने हुए हैं। इस अवसर पर जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुनील कुमार झा ने बताया कि भक्ति मय मनोरंजन के लिहाज से यह एक उत्कृष्ट वीडियो एलबम है, उन्होंने कहा कि आशा और विश्वास है कि इस वीडियो अलबम को दर्शक हाथोंहाथ लेंगे। इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया और जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के इस प्रयास की जमकर सराहना की। मालूम हो कि जानकी फिल्म्स प्राइवेट की लिमिटेड की ओर से अब कई मैथिली फिल्मों, वेब सीरिज और वीडियो अलबम का निर्माण किया गया है। चर्चित मैथिली फिल्म 'बबितिया' और 'विद्यापति' का निर्माण इसी बैनर की ओर से किया गया है।
रविवार, 14 दिसंबर 2025
Home
बिहार
मधुबनी
मनोरंजन
संगीत
मधुबनी : जानकी फिल्म्स की ओर से नव वर्ष पर रिलीज मैथिली वीडियो अलबम ' सीया के डगरिया "
मधुबनी : जानकी फिल्म्स की ओर से नव वर्ष पर रिलीज मैथिली वीडियो अलबम ' सीया के डगरिया "
Tags
# बिहार
# मधुबनी
# मनोरंजन
# संगीत
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
संगीत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें