मधुबनी : चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव प्रभावित किया : मिथिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 14 दिसंबर 2025

मधुबनी : चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव प्रभावित किया : मिथिलेश

Cpi-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला परिषद की बैठक कॉम सुर्यनारायण यादव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय शहीद भवन के भोगेंद्र झा सभागार में हुई। बैठक में बिहार विधान सभा 2025 की समीक्षा रिपोर्ट रखते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा  ने कहा चुनाव आयोग का केंद्र एवं राज्य सरकार के इशारे पर काम करते हुए बिहार विधान सभा चुनाव के परिणाम को प्रभावित किया । सम्पूर्ण बिहार में केंद्र संपोषित पूंजीपतियों के धनबल का उपयोग करते हुए  चुनाव में सरकारी योजनाओं एवं पर्दा के पीछे प्रशासनिक तंत्र का इस्तेमाल कर , ईवीएम, एस आई आर के बहाने 690000 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में से हटाकर संपूर्ण बिहार के जनमत को धनबल के मत में परिवर्तित करते हुए एनडीए को सरकार बनाने में सफलता मिली है । लेकिन नए सरकार के गठन के बाद से ही संपूर्ण बिहार में गरीबों की झोपड़ियों, फुटकर विक्रेताओं के व्यावसायिक दुकानों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने का सिलशिला प्रारंभ कर दिया गया है । गरीबों के आशियाना का वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना बिहार सरकार के इस फैसले के खिलाफ आंदोलन तेज करने की आवश्यकता है । भाकपा चुनाव की समीक्षा बैठक में विभिन्न अंचलों एवं शाखाओं में पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए जनांदोलन को संगठित करने एवं विभिन्न जनकल्याणकारी मुद्दों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ चरणबद्ध संघर्ष करने का निर्णय लिया गया । जिला मंत्री ने कहा पार्टी संगठन को मजबूत करने एवं आंदोलन को तेज करने के लिए कोष संग्रह अभियान को तेज करना पड़ेगा । आमलोगों के बीच जाकर पार्टी के नेतृत्वकारी साथियों को जनसमस्याएं से रूबरू होते हुए जनकोष संग्रह करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है । बैठक में राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजश्री किरण ने कहा भाकपा को महिलाओं के बीच संगठन मजबूती की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है । आज भी महिलाओं के बीच अनेकों समस्याएं है । हमें उन समस्याओं को चिन्हित करते हुए अपने पार्टी के आंदोलन में जोड़ना चाहिए । बैठक राज्य परिषद सदस्य उपेन्द्र सिंह , रामनारायण बनरैत, मनोज मिश्र ,रामनारायण यादव ,राकेश कुमार पांडेय , सुर्यनारायण महतो , मदन कुमार मिश्र , आनंद कुमार झा , किरणेश कुमार , राज्य नेतृत्व के साथी राजेश कुमार पांडेय , अशेश्वर यादव , सत्यनारायण यादव, बालकृष्ण मंडल , कृपानंद आजाद , अरुण ठाकुर , उदय महाराज ,महेश यादव , अजय वर्मा ,हरिलाल सदय , सत्यनारायण राय , मो जहांगीर , मो जुबेर अंसारी , मंतोर देवी , आशा देवी , भोगी पासवान , संतोष कुमार झा , नौजवान संघ के जिला सचिव संदीप मिश्र राहुल , श्रीप्रसाद यादव , श्रवण साहू , जामुन पासवान सहित कई साथी भाग लिए । बैठक में सदस्यता नवीकरण एवं नई भर्ती 2026 का के कामों को 20 जनवरी कॉम भोगेंद्र झा के पुण्यतिथि के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में पूरा करने का फैसला लिया गया है । बैठक में किसानों के सामने उचित मूल्य पर उर्वरकों की उपलब्धि नहीं होने एवं खाद का कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया कि अविलंब दोषियों के ऊपर कार्रवाई किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: