कार्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल द्वारा डुंगला, उज्जैन में स्थापित वराहमिहिर खगोलिय वेधशाला मे आयोजित राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) महाविद्यालय में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को दिखाया गया। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा संबोधन दिया गया, जिसे सभी ने अत्यंत रुचि एवं प्रेरणा के साथ देखा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहिताश्व कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में गणित के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को तार्किक चिंतन एवं नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। साथ ही डॉ. उदय डोलस विभागाध्यक्ष गणित विभाग ने गणित को जीवन की व्यावहारिक समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम बताया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ. हुमा अख्तर सहायक प्राध्यापक गणित द्वारा किया गया। संपूर्ण आयोजन शैक्षणिक, प्रेरणादायी एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ, जिससे विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति विशेष रुचि एवं जागरूकता विकसित हुई।कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ शीलचंद्र गुप्ता, डॉ आमिर इजाज़, डॉ तृप्त झा, डॉ सुमन रोहिला सहित, क्या नाम है क्या नाम है डॉ संजय पांडे, डाॅ. अंकित अग्रवाल , श्री राहुल प्रजापति सुश्री अपूर्व पाठक सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
सीहोर, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आज़ाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, सीहोर में प्राचार्य डॉ. रोहिताश्व कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में गणित विभाग द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवं स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर 2025 से किया गया। यह आयोजन मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल द्वारा प्रायोजित है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस का शुभारंभ उत्साहपूर्वक हुआ। इस अवसर पर गणित पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें पोस्टर प्रदर्शनी, रंगोली, कोलाज, क्विज़ एवं भाषण प्रतियोगिता प्रमुख रहीं। इन सभी प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के लगभग 200 विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की और अपनी रचनात्मक एवं बौद्धिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें