वाराणसी : संतोष की तूफानी फिफ्टी, पराड़कर एकादश ने 49 रन से दर्ज की शानदार जीत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 दिसंबर 2025

वाराणसी : संतोष की तूफानी फिफ्टी, पराड़कर एकादश ने 49 रन से दर्ज की शानदार जीत

  • 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता

Media-cricket-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। मैन ऑफ द मैच संतोष यादव की विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी के दम पर पराड़कर एकादश ने 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रभावशाली जीत हासिल की। संतोष यादव ने मात्र 24 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 55 रन ठोकते हुए मुकाबले की दिशा ही बदल दी। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत पराड़कर एकादश ने ईश्वरदेव मिश्र एकादश को 49 रन से पराजित किया। डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा में पहले बल्लेबाजी करते हुए पराड़कर एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से संतोष यादव के अलावा सुरेंद्र तिवारी ने 22, सागर यादव ने 24, प्रशांत मोहन ने 18 और अभिषेक कश्यप ने 16 रन का योगदान दिया। ईश्वरदेव मिश्र एकादश की तरफ से पंकज मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, जबकि अभिषेक सिंह, सुशांत मुखर्जी और विजेंद्र को एक-एक सफलता मिली।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईश्वरदेव मिश्र एकादश की शुरुआत ठीक रही, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई। विजेंद्र ने 42 रन बनाए, जबकि अभिषेक सिंह ने 48 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 60 रन की जुझारू पारी खेली। इनके अलावा अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। पराड़कर एकादश की ओर से प्रगांत मोहन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि दोनबंधु राय और धवल चौरसिया ने 2-2 विकेट लेकर जीत की नींव रखी। मैच से पूर्व विकास एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. ए.के. सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उत्साहवर्धन किया। मुकाबले में अंपायर की भूमिका हेमंत राय और कृष्णा तिवारी ने निभाई, जबकि एस.के. यादव स्कोरर रहे। खेल संयोजक कृष्ण बहादुर रावत ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता का अवकाश रहेगा सोमवार, 29 दिसंबर 2025 को सुबह 10ः30 बजे से विद्या भास्कर एकादश और ईश्वरदेव मिश्र एकादश के बीच मुकाबला होगा.

कोई टिप्पणी नहीं: