बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिनमें आगामी 23 दिसंबर 2025 को जिला सरपंच पंच संघ मधुबनी का 19 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्व वर्ष की भांति इस बार प्रस्तावित मधवापुर प्रखंड में धूम -धाम से मनाने की तैयारी हेतु विचार -विमर्श, कार्यक्रम स्थल का चयन, स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि को आमंत्रित करने पर विचार -विमर्श, कोष संग्रह एवं सांगठनिक मजबूती पर बल, ग्राम कचहरी के विभिन्न समस्याओं पर विचार -विमर्श, आगामी रणनीति पर विचार -विमर्श किया गया
मधवापुर/मधुबनी, 7 दिसंबर (रजनीश के झा)। 6 दिसंबर शनिवार को समय प्रखंड सरपंच पंच संघ, मधवापुर की बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष, सरपंच पंच संघ मधवापुर सह जिला उपाध्यक्ष बलराम कुमार झा ने की, जबकि संचालन नंद किशोर यादव सरपंच , ग्राम कचहरी साहर सह प्रखंड उपाध्यक्ष, मधवापुर ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पेंद्र ठाकुर, प्रदेश संयोजक, वशिष्ट कुमार झा, जिलाध्यक्ष, एवं विशिष्ट अतिथि देवचंद्र सिंह सचिव, प्रखंड सरपंच पंच संघ, बेनीपट्टी सह जिला प्रवक्ता, रामाशंकर ठाकुर , अध्यक्ष सरपंच पंच संघ, हरलाखी सह जिला उपाध्यक्ष, लाल मोहम्मद पमारी, संगठन सचिव, हरलाखी, हीरालाल यादव सरपंच ग्राम कचहरी सिमरी सह प्रवक्ता प्रखंड सरपंच पंच संघ, विस्फी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें