सीहोर : जन क्रांति न्याय यात्रा की तैयारियां तेज, इछावर और आष्टा में बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 7 दिसंबर 2025

सीहोर : जन क्रांति न्याय यात्रा की तैयारियां तेज, इछावर और आष्टा में बैठक का आयोजन

Jan-kranti-nyay-yatra
सीहोर। जन क्रांति न्याय यात्रा की तैयारियां तेज है, करणी सेना परिवार के तत्वाधान में आगामी 21 दिसंबर को यात्रा को लेकर जिले के सभी तहसीलों में पहुंचकर सभी वर्ग को इस भव्य कार्यक्रम में आने की अपील की जा रही है। रविवार को इसको लेकर इछावर और आष्टा में करणी सेना परिवार के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान के द्वारा यहां पर बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और क्षेत्रवासियों को संबोधित किया गया। उन्होंने बताया कि हरदा में 21 दिसंबर को प्रस्तावित जन क्रांति न्याय आंदोलन यात्रा की तैयारियां अब तेज हो गई हैं। इसी क्रम में करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर पूरे प्रदेश में पहुंच रहे है। गत दिनों रेहटी, सीहोर तहसील आदि में बैठक का आयोजन किया गया। करणी सेना की सभी 21 सूत्री मांगें महत्वपूर्ण हैं और इन्हीं मुद्दों पर समाज एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। न्याय यात्रा में समाज का हर वर्ग शामिल होगा और 21 दिसंबर को हरदा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने इस यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए समाज के हक, सम्मान और न्याय की लड़ाई को नई दिशा देने का संकल्प व्यक्त किया। इसके अलावा नव नियुक्त कार्यकारिणी का गठन किया गया भेरूंदा, गोपालपुर, बुधनी सभी तहसीलों की बैठक संपन्न हुई। 

कोई टिप्पणी नहीं: