सीहोर : एनुअल स्पोर्ट्स डे में रस्सा कस्सी और दौड़ और क्रिकेट मैच का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 22 दिसंबर 2025

सीहोर : एनुअल स्पोर्ट्स डे में रस्सा कस्सी और दौड़ और क्रिकेट मैच का आयोजन

  • एक तरफा मैच में ओरेंज हाउस ने ब्लू हाउस को दस रन से हराया, मोहनिश लिए पांच विकेट

Sehore-cricket
सीहोर। शहर के बढ़ियाखेड़ी स्थित एक निजी स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे में रस्सा कस्सी और दौड़, फुटबाल, कराटे और क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। इस मौके पर लगातार एक माह तक चले इस स्पोटर्स डे के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में 200 से अधिक खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए गए। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद फादर प्रभू तिर्की ने कहाकि रस्सा कस्सी और दौड़ दोनों ही लोकप्रिय और रोमांचक खेल हैं जो टीम वर्क, शक्ति और सहनशीलता का प्रदर्शन करते हैं। वार्षिक खेल दिवस पर मशाल जलाकर तथा ध्वजारोहण कर शुरूआत की। खेल प्रशिक्षक मोहनिश त्रिवेदी के नेतृत्व में कुर्सी दौड़, रस्सा कस्सी, दौड़ प्रतियोगिता, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, वॉलीबाल आदि प्रतियोगिताएं हुई। इस मौके पर प्रिंसपल गे्रसी ने कहाकि खेल हमारे जीवन में सफलता के लिए एक मजबूत नींव रखते हैं, क्योंकि वे शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक मजबूती, और सामाजिक कौशल जैसे टीम वर्क, अनुशासन, नेतृत्व विकसित करते हैं, जो हमें चुनौतियों से निपटने, आत्मविश्वास बढ़ाने और करियर में आगे बढ़ने में मदद करते हैं. खेल हमें दृढ़ता, समय प्रबंधन और हार से सीखकर आगे बढ़ने की क्षमता सिखाते हैं, जो किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए ज़रूरी हैं। खेल प्रशिक्षक मोहनिश त्रिवेदी ने बताया कि लुर्द माता विद्यालय में सोमवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच ओरेंज हाउस और ब्लू हाउस के अंतर्गत खेला गया था।  इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ओरेंज हाउस ने पांच ओवर में 60 रन बनाए थे, इसमें सौरभ मेवाड़ा ने 20 रन और रोनक ने 15 रन की शानदार पारी खेली, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू टीम पांच ओवर में 50 रन ही बना सकी। इधर ओरेंज की ओर से मोहनिश ने पांच विकेट, सहज प्रीत ने दो विकेट और अंकित ने तीन विकेट हासिल किए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: