वाराणसी : सहकारिता की शक्ति को जमीन पर उतारने वाले डीएम को योगी ने किया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 22 दिसंबर 2025

वाराणसी : सहकारिता की शक्ति को जमीन पर उतारने वाले डीएम को योगी ने किया सम्मानित

  • वाराणसी से बाराबंकी तक नवाचार और समावेशी विकास की मिसाल
  • युवा सहकार सम्मेलन व यूपी कोआपरेटिव एक्स्पो : 2025 का आयोजन

Varanasi-dm-honored
वाराणसी (सुरेश गांधी). आज युवा सहकार सम्मेलन एवं युवा सहकार सम्मेलन व यूपी कोआपरेटिव एक्स्पो : 2025 के मंच से सहकारिता के क्षेत्र में एक ऐसी प्रशासनिक यात्रा को सार्वजनिक सम्मान मिला, जिसने यह साबित किया कि यदि इच्छाशक्ति हो तो सरकारी तंत्र भी नवाचार और समावेशी विकास का वाहक बन सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार को उनके सेवाकाल के दौरान वाराणसी, महराजगंज और बाराबंकी में सहकारिता के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाना, केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि सहकार से समृद्धि की सोच का सम्मान है।


वाराणसी में स्वयं सहायता समूहों को स्थानीय बाजार से जोड़ने, ग्रामीण उत्पादों को ब्रांडिंग और विपणन का अवसर देने तथा सहकारी संस्थाओं को तकनीक से जोड़ने की पहल ने परंपरागत सहकारिता को नई ऊर्जा दी। महराजगंज जैसे सीमावर्ती और कृषि प्रधान जिले में सहकारी समितियों को किसान हितों के अनुरूप पुनर्जीवित करना, बीज, खाद और ऋण वितरण को पारदर्शी बनाना तथा महिलाओं की सहभागिता बढ़ाना, समावेशी विकास की ठोस मिसाल रहा। वहीं बाराबंकी में सहकारिता को रोजगार सृजन, डेयरी, कृषि-आधारित उद्योग और युवा उद्यमिता से जोड़ने का प्रयोग दूरगामी परिणामों वाला सिद्ध हुआ। यह सम्मान इस बात का संकेत है कि सहकारिता केवल सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन भर नहीं, बल्कि लोक-भागीदारी और स्थानीय नेतृत्व के जरिए सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम बन सकती है। युवा सहकार सम्मेलन का मंच इस संदेश को और मजबूत करता है कि आने वाला समय युवाओं, नवाचार और सहकारी मॉडल का है। आज का यह सम्मान प्रशासनिक सेवा में कार्यरत अधिकारियों के लिए प्रेरणा है कि वे नियमों की परिधि में रहकर भी नए रास्ते खोल सकते हैं। सहकारिता की यह सफलता कथा, उत्तर प्रदेश के विकास मॉडल को और अधिक जनोन्मुख, सहभागी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  

कोई टिप्पणी नहीं: