- नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने करवाए करोड़ों के विकास कार्य, कहा विकास कार्य में नहीं किया जाएगा भेदभाव

सीहोर। शहर को सुंदर बनाने के लिए हमें लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मिलकर कार्य करना चाहिए। स्वच्छता एक अच्छी आदत है, जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। क्षेत्रवासियों के सहयोग से हम प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर है और इसी तरह सहयोग रहा तो आने वाले समय में देश के प्रथम स्थान पर होंगे। उक्त विचार रविवार को शहर के वार्ड क्रमांक 12 में सात लाख 30 हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य के भूमि पूजन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे। इस मौके पर क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए जाने पर पार्षद प्रतिनिधि घनश्याम यादव ने कहा कि बिना भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे है। लाखों रुपए से निर्मित होने वाली सीसी रोड के पश्चात वार्डवासियों को खस्ताहाल सड़क से मुक्ति मिलेगी। विकास के साथ-साथ शहर को सुंदर और स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी क्षेत्रवासियों की है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने रविवार को वार्ड की महिलाओं से वार्ड क्रमांक 12 अंतर्गत आने वाले सात लाख 30 हजार से बनाए जाने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। पार्षद प्रतिनिधि श्री यादव ने बताया कि वार्ड में भगवान सिंह पाल के मकान से जगदीश राय के मकान तक बनाए जाने वाले सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में नरेन्द्र राजपूत, कमलेश राठौर, लोकेन्द्र वर्मा, गंगाराम पहलवान, नाथूराम दादा, छोटेलाल यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें