सीहोर : आज किया जाएगा शिव पुराण कथा का समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 दिसंबर 2025

सीहोर : आज किया जाएगा शिव पुराण कथा का समापन

  • शिव पुराण सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, देवराज को भी प्राप्त हुआ शिवलोक : कथा व्यास पंडित राहुल कृष्ण आचार्य

Shiv-puran-sehore
सीहोर। शिव पुराण सुनने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट होते हैं और उसे शिवलोक में स्थान मिलता है, जो पूरी श्रद्धा और भक्ति से भगवान शिव की सेवा करता है, तो उसे शिवलोक की प्राप्ति होती है। शिव पुराण में भी इस संदर्भ में एक कथा है। एक नगर में एक ब्राह्मण रहता था जो अत्यंत दुर्बल, रस बेचने वाला और वैदिक धर्म से विमुख था। वह कोई धार्मिक कार्य नहीं करता था और सदैव धन कमाने में ही लगा रहता था। उक्त बात शहर के छावनी स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर में जारी सात दिवसीय शिव महापुराण कथा में कथा व्यास पंडित राहुल कृष्ण आचार्य ने कहे। उन्होंने बताया कि  संगीतमय शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को हवन-यज्ञ के साथ समापन किया जाएगा। रविवार को कथा वाचक पंडित राघव मिश्रा भी कथा स्थल पर पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कहाकि भगवान का जप करना चाहिए।


कथा व्यास पंडित राहुल ने कहा कि उसके ऊपर जो भी विश्वास करता था वह उसे मुर्ख बना देता था। ऐसा कोई भी नहीं था जिसे उसने धोखा न दिया हो। यहां तक कि वह अपने भाई बहनों के साथ भी छल करता था। उसका धन कभी भी किसी भी धर्म के काम में नहीं लगा एक दिन ईश्वर की कृपा से वह घूमते घूमते प्रयागराज में जा पहुंचा वहां उसने एक शिवालय देखा जहां बहुत से साधु महात्मा इक_े हुए थे और वह भी उस शिवालय में ठहर गया। लेकिन उस शिवालय में उसे बुखार आ गया। उसका शरीर ज्वर की पीड़ा में तड़पने लगा। वही एक ब्राह्मण शिवपुराण की कथा सुना रहे थे। बुखार में पड़ा हुआ देवराज उस ब्राह्मण के मुख से शिव कथा को लगातार सुनता रहा। 1 महीने के बाद उसे उस बुखार ने इतना पीड़ित कर दिया कि उसके प्राण छूट गए यानी कि उसकी मृत्यु हो गई। इस कथा का विस्तार से वर्णन किया। वहीं कथा के यजमान गोविन्द गोयल ने बताया कि शहर के छावनी स्थित जगदीश मंदिर में कथा का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को समापन किया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से कथा का श्रवण करने की अपील की। 

कोई टिप्पणी नहीं: