सीहोर : संभाग स्तरीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में भोपाल ने नर्मदापुरम को 54 रन से हराया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 दिसंबर 2025

सीहोर : संभाग स्तरीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में भोपाल ने नर्मदापुरम को 54 रन से हराया

Sehore-cricket
सीहोर। संभाग स्तरीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन दिनांक 28 दिसंबर 2025 को सीहोर के बीएसआई ग्राउंड पर अत्यंत रोमांचक मुकाबलों के साथ गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। रविवार को फाइनल मैच भोपाल और नर्मदापुरम के मध्य खेला गया। इसमें भोपाल ने नर्मदापुरम को 54 रन के विशाल अंतर से हराया। इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी रवि विरहा ने बताया कि अब दो जनवरी को रीवा में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नर्मदापुरम की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सीहोर की टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भोपाल की टीम ने रायसेन को परास्त कर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। फाइनल मुकाबला भोपाल एवं नर्मदापुरम की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें भोपाल की टीम ने उत्कृष्ट बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए नर्मदापुरम को 54 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता की विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इस मुकाबले में दर्शकों ने रोमांचक क्षणों का भरपूर आनंद लिया और पूरे मैदान में खेल भावना का उत्साह दिखाई दिया।


प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। श्री वर्मा ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस सफल आयोजन के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय, सीहोर की सराहना की। इस अवसर पर आयोजक महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंजरी अग्निहोत्री ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि  'खेल प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों एवं युवाओं में अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व जैसे मूल्यों का विकास करती हैं। हमें गर्व है कि हमारे महाविद्यालय के माध्यम से संभाग स्तरीय इस तरह का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। महाविद्यालय के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी रवि विरहा ने कहा कि  इस प्रतियोगिता में सभी टीमों ने उत्कृष्ट खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक स्तर का प्रदर्शन किया। ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करते हैं और क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं। समूची प्रतियोगिता ने भोपाल संभाग में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान की है और खिलाड़ियों के लिए यह आयोजन प्रेरणास्रोत बनकर सामने आया है। इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा, मनोज दीक्षित मामा, मैच के निर्णायक नागेन्द्र व्यास, मदन कुशवाहा, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, कमलेश पारोचे, वरुण शर्मा, अभिषेक परसाई, आशीष शर्मा आदि शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: