लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया की टीम पिपरोन के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी और 16 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। गया की ओर से करण ने 28 रन, राजन ने 20 रन, प्रदीप ने 13 रन और रौनक ने 12 रन बनाए। पिपरोन (मधुबनी) की गेंदबाजी में सरोज यादव ने 3 विकेट झटके, जबकि सुमन पांडे और शिवम् यादव को 2-2 विकेट मिले। नरेश और चंदन ने 1-1 विकेट लिया। शानदार शतकीय पारी के लिए शिवम् गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पिपरोन (मधुबनी) की कप्तानी अखिलेश सिंह ने की, जबकि गया की कमान रौनक के हाथों में थी।
मैच में अंपायर की भूमिका अरुण मिश्रा और बी. जमा (मोतिहारी) ने निभाई। कमेंट्री प्रभु मिश्रा, राजकिशोर साह, बलराम कुमार झा,विकास चंद्रा और रजनीश के झा ने की, जबकि स्कोरर नरेश पासवान रहे। अब टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला 16 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को NCC समस्तीपुर बनाम नानपुर (सीतामढ़ी) के बीच खेला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें