- महिला अपराधों पर ‘जीरो टॉलरेंस’, ऑपरेशन टॉर्च व चक्रव्यूह से कसेंगे शिकंजा
ऑपरेशन टॉर्च और महिला सुरक्षा पर फोकस
‘ऑपरेशन टॉर्च’ के तहत झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में निवासरत संदिग्ध व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। महिला एवं बालिका संबंधी अपराधों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाने पर जोर देते हुए पाक्सो एक्ट के मामलों में संवेदनशील, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण विवेचना के निर्देश दिए गए। एंटी-रोमियो स्क्वॉड को स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अधिक सक्रिय व दृश्यात्मक रूप से तैनात करने को कहा गया। पुलिस आयुक्त ने थाना स्तर पर शोहदों की सूची तैयार कर उनकी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। छेड़खानी, घरेलू हिंसा और स्टॉकिंग जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर भी विशेष बल दिया गया।गंभीर अपराधों और हिस्ट्रीशीटरों पर सख्ती
हत्या, लूट, दुष्कर्म और संगठित अपराधों की विवेचना को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समयसीमा में निस्तारण के निर्देश दिए गए। सक्रिय अपराधियों, गैंगस्टरों, हिस्ट्रीशीटरों और टॉप-10 अपराधियों पर बीट पुलिस के माध्यम से सतत निगरानी रखने को कहा गया। अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध स्पा सेंटर और मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कठोर विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
यातायात, अतिक्रमण और रात्रिगश्त पर जोर
मुख्य मार्गों, बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग की संख्या व दृश्यता बढ़ाने, रात्रिकालीन पिकेट प्वाइंट्स की संख्या बढ़ाने और हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ‘डोमिनेशन पेट्रोलिंग’ प्रभावी ढंग से चलाने के निर्देश दिए गए. ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत बिना नंबर प्लेट, काली फिल्म लगे वाहन, तीन सवारी दोपहिया और संदिग्ध युवकों के विरुद्ध सघन कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही गलत दिशा में वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग, नशे में ड्राइविंग, अवैध पार्किंग और बिना परमिट ई-रिक्शा व ऑटो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि जनता से संवाद के दौरान पुलिसकर्मियों का व्यवहार संवेदनशील, शालीन और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए तथा जनशिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था श्री शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध श्री राजेश कुमार सिंह सहित सभी पुलिस उपायुक्त, अपर/सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें