दरभंगा : डीसीई में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट–2025 का भव्य एवं सफल आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 दिसंबर 2025

दरभंगा : डीसीई में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट–2025 का भव्य एवं सफल आयोजन

Talant-search-darbhanga
दरभंगा (रजनीश के झा)। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई), दरभंगा में राष्ट्रीय गणित दिवस–2025 के पावन अवसर पर श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट (गणित)–2025 के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं कॉलेज परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बद्री पुरवे रहे, जो JMIT (1990–1993 बैच) के पूर्व छात्र, दरभंगा के प्रसिद्ध उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता तथा वीणा वाटिका के चल रहे प्रोजेक्ट के सम्मानित संरक्षक हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संदीप तिवारी ने की। कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि श्री बद्री पुरवे ने दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की विभिन्न शैक्षणिक, प्रयोगशाला एवं भौतिक सुविधाओं का विस्तृत भ्रमण किया। उन्होंने अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं, स्मार्ट कक्षाओं, सुसज्जित पुस्तकालय, कंप्यूटर सेंटर, कार्यशालाओं, छात्रावास सुविधाओं, हरित एवं स्वच्छ परिसर, खेल सुविधाओं तथा निरंतर विकसित हो रही आधारभूत संरचना की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संदीप तिवारी के कुशल नेतृत्व में डीसीई दरभंगा शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान, नवाचार और अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में निरंतर नई ऊँचाइयाँ छू रहा है और निकट भविष्य में यह संस्थान क्षेत्रीय ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त पहचान स्थापित करेगा। मुख्य समारोह में कक्षा 6 से 10 तक के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने प्रतियोगिता में तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किया। सभी चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।


सम्मानित विद्यार्थी (3rd से 5th रैंक)

कक्षा 6

तृतीय स्थान: स्मित आनंद – दरभंगा पब्लिक स्कूल

चतुर्थ स्थान: अनिकेत कुमार – डीएवी पब्लिक स्कूल

पंचम स्थान: निशांत कुमार – पब्लिक स्कूल, दरभंगा


कक्षा 7

तृतीय स्थान: हिमांशु कुमार – बाल कल्याण पब्लिक स्कूल

चतुर्थ स्थान: खुशी कुमारी – सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल

पंचम स्थान: निशांत कुमार झा – सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल


कक्षा 8

तृतीय स्थान: मोहम्मद अबू तारिक – वुडबाइन मॉडर्न स्कूल

चतुर्थ स्थान: आनंद कुमार चौधरी – होली मैरी इंटरनेशनल स्कूल

पंचम स्थान: अभिजीत राज – दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल


कक्षा 9

तृतीय स्थान: रिशु कुमार – दरभंगा पब्लिक स्कूल

चतुर्थ स्थान: ध्रुव राज – दरभंगा पब्लिक स्कूल

पंचम स्थान: ऋतुराज – सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल


कक्षा 10

तृतीय स्थान: मुकुंद कुमार पासवान – पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, दरभंगा

चतुर्थ स्थान: सोनू कुमार – पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, दरभंगा

पंचम स्थान: सुदीप सहनी – पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री बद्री पुरवे ने विद्यार्थियों को गणित एवं विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर परिश्रम, अनुशासन और नवाचार के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने छात्र जीवन और व्यावसायिक अनुभव साझा करते हुए कहा कि गणित तार्किक सोच, समस्या समाधान और सफल जीवन की मजबूत नींव है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संदीप तिवारी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना, विश्लेषणात्मक दृष्टि और वैज्ञानिक सोच को विकसित करती हैं। उन्होंने बताया कि डीसीई दरभंगा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षणिक गुणवत्ता, आधुनिक सुविधाओं और सह-पाठ्य गतिविधियों पर निरंतर कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. एम.डी. अबुल कलाम आज़ाद (सहायक प्राध्यापक) ने प्रतियोगिता के उद्देश्य, आयोजन प्रक्रिया और सहभागिता की विस्तृत जानकारी दी तथा सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, विद्यालय प्रतिनिधियों और आयोजन टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मीडिया सेल प्रभारी सहायक प्राध्यापक. श्री विनायक झा ने कहा कि डीसीई दरभंगा द्वारा आयोजित ऐसे शैक्षणिक एवं प्रतिभा-आधारित कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण भी निर्मित करते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी कॉलेज इसी प्रकार नवाचार, प्रतिभा प्रोत्साहन और सामाजिक सहभागिता के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: