12 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल
05 सामान्य उपकरण (सामान्य ट्राईसाइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि)
अतिथियों ने एक-एक कर लाभुकों के हाथों में उपकरण सौंपे तथा उनके चेहरे पर आई खुशी को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। श्री संदीप चैतन्य ने अपने संबोधन में कहा कि “दिव्यांगता किसी की कमजोरी नहीं, बल्कि समाज उसे अवसर दे तो वह असाधारण कार्य कर सकता है।” आशीष अमन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अब ग्रामीण क्षेत्रों तक तेजी से पहुँच रहा है। श्री नीतीश कुमार एवं श्रीमती मनीषा कुमारी ने भी दिव्यांगजनों को रोजगार, शिक्षा एवं कानूनी सहायता से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। लाभुकों में से कई ने अपनी भावुक कहानियाँ साझा कीं और सरकार एवं प्रशासन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सदर अनुमंडल एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, उनके परिजन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती मनीषा ने किया। समारोह का सफल संचालन एवं व्यवस्था पूर्णतः जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, मधुबनी की टीम द्वारा की गई। इस आयोजन ने यह संदेश स्पष्ट किया कि ग्रामीण स्तर पर भी दिव्यांगजनों का सशक्तिकरण अब प्राथमिकता बन चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें