वाराणसी : 152 रन की ऐतिहासिक जीत, पराड़कर से आज होगा फाइनल की टक्कर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

वाराणसी : 152 रन की ऐतिहासिक जीत, पराड़कर से आज होगा फाइनल की टक्कर

Varanasi-cricket
वाराणसी (सुरेश गांधी)। सिगरा स्टेडियम का मैदान मंगलवार को क्रिकेट के रोमांचक अध्याय का गवाह बना, जब सोनू के नाबाद शतकीय तूफान ने मुकाबले की तस्वीर ही बदल दी। 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम लीग मुकाबले में हृदय प्रकाश एकादश ने गर्दे एकादश को 152 रनों से रौंदते हुए फाइनल में धमाकेदार प्रवेश किया। अब बुधवार, 31 दिसंबर को खिताबी जंग में हृदय प्रकाश एकादश की भिड़ंत पराड़कर एकादश से होगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हृदय प्रकाश एकादश ने रन मशीन चालू कर दी। 20 ओवर में 5 विकेट पर 242 रनों का विशाल स्कोर खड़ा हुआ। इस रनपर्व के सूत्रधार रहे सोनू, जिन्होंने मात्र 59 गेंदों पर नाबाद 133 रन ठोक दिए। उनकी पारी में 23 चौके और 2 छक्के शामिल रहे, हर स्ट्रोक में आत्मविश्वास और आक्रामकता झलकती रही।


सलामी बल्लेबाज अमित मिश्रा ने 31 रन और इरफान ने 43 रनों की उपयोगी पारी खेलकर मजबूत आधार दिया। गर्दे एकादश की ओर से आशीष शुक्ला, पंकज चौबे और वरुण उपाध्याय को एक-एक सफलता मिली, लेकिन रनों के सैलाब को रोक पाना उनके लिए मुमकिन नहीं हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गर्दे एकादश हृदय प्रकाश की सधी हुई गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी। पूरी टीम 16.1 ओवर में महज 90 रन पर ढेर हो गई। दीपक राय ने 21 और आशीष शुक्ला ने 12 रन बनाए, जबकि 29 रन अतिरिक्त के रूप में मिले। गेंदबाजी में पुरुषोत्तम ने 13 रन देकर 3 विकेट झटके। शंकर को दो विकेट मिले, जबकि इरफान, जमील, नीरज, सोनू और अमित ने एक-एक बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई। मैच में हेमंत राय और मनोहर लाल ने अंपायरिंग तथा विपिन कुमार ने स्कोरिंग की भूमिका निभाई। खेल आयोजन समिति के संयोजक के.बी. रावत ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को अपराह्न तीन बजे होगा, जिसमें नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे। अब निगाहें फाइनल पर टिकी हैं, क्या सोनू का बल्ला फिर बोलेगा, या पराड़कर एकादश पलटवार करेगी? सिगरा स्टेडियम में एक और यादगार मुकाबले की पटकथा तैयार.

कोई टिप्पणी नहीं: