एक दिन की कार्रवाई में ही सख्त परिणाम
विशेष अभियान के तहत शहर में जो कार्रवाई की गई, उसने साफ कर दिया कि अब ढिलाई का समय खत्म हो चुका है, एफआईआर : 4, फाइन : 11,41,000 रुपये, वाहन चालान : 704, वाहन सीज : 53. सबसे अधिक मुकदमे व चालान कैण्ट थाना, जबकि सर्वाधिक शमन शुल्क मण्डुवाडीह थाना द्वारा किया गया।
बैरिकेडिंग ढीली मिली तो मौके पर ही नाराज़गी, ‘यही से शुरू होती है समस्या’
चौराहों से लेकर बनारस स्टेशन तक बैरिकेडिंग, यू-टर्न और डाइवर्जन की स्थिति का सीपी ने बारीकी से निरीक्षण किया। उन्हें कई स्थानों पर बैरिकेडिंग ढीली या खुली मिली, जिस पर उन्होंने कहा, “यही से लोग गलत दिशा में घुसते हैं, इसलिए सुबह ड्यूटी ज्वाइन करते ही इसे चेक करना अनिवार्य है।” टीआई/टीएसआई को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि किसी भी स्थिति में बैरिकेडिंग खुली न पाए जाए।
निर्माण कार्य में अतिक्रमण पर कड़ी फटकार
मण्डुवाडीह चौराहे के पास पुल निर्माण में लगे ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण पर सीपी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी निर्माण गतिविधि के नाम पर सड़क संकरी नहीं की जाएगी। ठेकेदार को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।
ककरमत्ता ब्रिज तक पैदल गश्त, फुटपाथ तक साफ करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान सीपी पैदल ही ककरमत्ता ब्रिज की ओर बढ़े और बीच रास्ते दर्जनों छोटे-बड़े अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फुटपाथ, सड़क और डिवाइडर किसी भी हालत में कब्जे में नहीं रहने चाहिए, क्योंकि यही अवरोध सड़क सुरक्षा और यातायात प्रवाह दोनों को प्रभावित करते हैं।
‘रांग साइड’ चलना छोटी गलती नहीं, अपराध है सीपी
सीपी के आज के निरीक्षण ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब रांग साइड चलना केवल चालान भरने का मामला नहीं रहेगा। यह सीधे कानून का उल्लंघन है और इसका परिणाम अब फाइन, एफआईआर और वाहन सीज, तीनों रूपों में सामने आएगा। शहर की बढ़ती ट्रैफिक चुनौती को ध्यान में रखते हुए सीपी का आज का अभियान आम जनता के लिए सख्त चेतावनी और सुधार का मौका दोनों है। वाराणसी पुलिस का यह सख्तीभरा कदम शहर में अनुशासित यातायात और सुरक्षित सड़क व्यवस्था की दिशा में बड़ा बदलाव ला सकता है, यदि जनता भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें