- स्वतंत्रता भवन में 12 को आयोजित दीक्षांत के मुख्य कार्यक्रम में मंच से चमकेंगे 33 पदक, 29 बीएचयू मेडल के मेधावी
- देश के शीर्ष रक्षा वैज्ञानिक व नीति आयोग सदस्य डॉ. वी.के. सारस्वत होंगे मुख्य अतिथि
पोशाक वितरण से मंच सज्जा तक व्यापक समन्वय
परीक्षा नियंता प्रो. सुषमा घिल्डियाल ने बताया कि समारोह की तैयारियां सुचारू रूप से चल रही हैं। पारंपरिक दीक्षांत पोशाक, साफा और उत्तरिया का वितरण संकाय स्तर पर सुव्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है ताकि भीड़भाड़ न हो। स्वतंत्रता भवन को समारोह की गरिमा के अनुरूप विशेष रूप से सजाया गया है, जहाँ बड़ी संख्या में विद्वत परिषद् के सदस्य, संकायजन और विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे।
बीएचयू का गौरव अब स्क्रीन पर, लाइव प्रसारण की व्यवस्था
दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा, ताकि देश विदेश के पुराछात्र और अभिभावक इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बन सकें। खास यह है कि वे विद्यार्थी और परिवार जो सभागार में उपस्थित नहीं हो सकेंगे, उनके लिए समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा। मोबाइल, लैपटॉप या किसी भी डिजिटल माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर बीएचयू का यह भव्य आयोजन देखा जा सकेगा।
मुख्य समारोह के बाद हर फैकल्टी में अलग-अलग वितरण समारोह
बीएचयू की विशालता को देखते हुए, मुख्य समारोह के बाद सभी संकायों - कला, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधन, शिक्षा, कानून, कृषि, पर्यावरणकृमें अलग-अलग डिग्री वितरण कार्यक्रम होंगे। जहाँ विद्यार्थी संख्या अधिक होगी, वहाँ दो सत्रों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस व्यवस्था का उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी को अपनी फैकल्टी में मंच पर जाकर डिग्री लेते हुए फोटो खिंचवाने और गौरव साझा करने का अवसर मिले।
पीएम द्वारा सम्मानित दो प्रतिभाएँ भी होंगी शामिल
समारोह में उन दो तेजस्वी विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है, जिन्हें हाल में प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। उनके परिवार भी समारोह का हिस्सा बनेंगे, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ेगी।
बीएचयू से जुड़े रहिए, पूर्व छात्रों को संदेश
कुलपति ने छात्रों से अपील की, चाहे नौकरी में हों या विदेश में उच्च शिक्षा में, बीएचयू से अपना संबंध बनाए रखें। जहां सुधार की जरूरत लगे, बताएं। जहां आपने सीख कर सफलता पाई है, उस गौरव को दुनिया में फैलाएं। बीएचयू सिर्फ एक विश्वविद्यालय नहीं, एक परिवार है।
समारोह सिर्फ प्रमाण पत्र नहीं, जीवन के नए अध्याय का उद्घोष
दीक्षांत समारोह वह पल है, जब बीएचयू की ऐतिहासिक विरासत और आधुनिक शिक्षा का संगम विद्यार्थियों को भविष्य की ओर प्रस्थान करने का संकल्प देता है। हर साल की तरह इस बार भी बीएचयू अपने विद्यार्थियों को ज्ञान, संस्कार और उत्कृष्टता की एक नई उड़ान पर विदा देगा।
क्यों दो-भाग वाला आयोजन?
बीएचयू में विद्यार्थियों की संख्या इतनी अधिक है कि एक ही समारोह में सभी को डिग्री प्रदान करना संभव नहीं। इसीलिए दीक्षांत समारोह को दो हिस्सों में बांटा जाता है, 1. मुख्य दीक्षांत समारोह : मेडल, संबोधन और शीर्ष सम्मान, 2. डिग्री वितरण समारोह : फैकल्टी स्तर पर व्यक्तिगत प्रमाण पत्र वितरण. इस व्यवस्था से छात्र-छात्राओं को मंच पर जाकर तस्वीरें लेने, परिवार के सामने अपना गौरव साझा करने, और अपने शिक्षकों के साथ इस क्षण को यादगार बनाने का अवसर मिलता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें