मात्र 45 गेंदों में शतक पूरा करने के साथ उन्होंने टूर्नामेंट में अपना पांचवां शतक जड़ा, जिससे अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की. यह ईशान का करियर का छठा टी20 शतक था, जो मुख्य रूप से घरेलू टी20 और आईपीएल जैसे प्लेटफॉर्म पर आए हैं.ईशान की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि वे एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में पांच शतक लगा चुके हैं – भारतीय क्रिकेट में संजू सैमसन (चार शतक) से आगे निकलकर वे इस सूची में अकेले शीर्ष पर हैं. कप्तान के रूप में भी उनकी तीन शतकीय पारियां विश्व रिकॉर्ड हैं, जो एडम गिलक्रिस्ट और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ती हैं. SMAT 2025 में उनकी कप्तानी में झारखंड की टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया, और फाइनल में भी उनका योगदान टीम के लिए निर्णायक साबित हुआ.
अंतरराष्ट्रीय टी20 में ईशान अभी शतक से वंचित हैं. उनके 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक स्कोर 89 रन रहा है, लेकिन घरेलू स्तर पर उनकी निरंतरता चयनकर्ताओं के लिए एक मजबूत दावेदारी पेश करती है. टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान ने इस टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाकर स्ट्राइक रेट 197 के साथ अपनी फॉर्म का जोरदार प्रदर्शन किया.ईशान किशन जैसे खिलाड़ी टी20 क्रिकेट की आत्मा हैं – तेज, निडर और मैच जिताऊ। उनकी छह टी20 शतकों की यह यात्रा न केवल व्यक्तिगत सफलता की कहानी है, बल्कि भारतीय क्रिकेट की युवा पीढ़ी की आक्रामक सोच का प्रतीक भी. यदि वे इसी लय को बरकरार रखते हैं, तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शतकों की बारिश करना मात्र समय की बात लगती है. चयनकर्ताओं की नजरें अब उन पर टिकी हैं – क्या ईशान जल्द ही नीली जर्सी में यह कारनामा दोहराएंगे? क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें