नीरज कुमार ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मकान खाली कराना तो सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन सरकारी संसाधन गमला या साजो सामान का लिस्ट बनाकर रखिए. ऐसा तो नहीं है कि मकान खाली करने के बहाने जो भ्रष्टाचार का किला (महुआबाग) में सरकारी सामान है, उसको ले जाकर सीधा शिफ्ट कर दें. सरकार की संपत्ति है, गरीबों के टैक्स का पैसा है, इस टैक्स के पैसे को किसी को ले जाने का अधिकार नहीं है. नीरज कुमार ने कहा कि लालू जी माया छोड़िए, कौटिल्यनगर, शेखपुरा में जाइये. 43 बीघा आपका पटना में जमीन है. जहां मर्जी करेगा वहीं बस जाइयेगा. ऐसे 39 नंबर हॉर्डिंग रोड भी आपकी पत्नी के नाम से आवंटित है. हमें उम्मीद है कि वह ज्यादा नजदीक पड़ेगा, महुआबाद का चूंकि आपको तो घर बनाना है. सरकार को इन सबपर कड़ी निगाह रखनी चाहिए.
पटना (रजनीश के झा)। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड में गुरुवार रात से सामान को छोटे वाहनों में लादकर शिफ्ट किए जाने की तस्वीरें सामने आई थीं. इसको लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है.दरअसल नीरज कुमार ने दावा किया है कि राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर तहखाना है और वहां खजाना और गुप्त दस्तावेज छुपाकर रखे गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से आवास की खुदाई की भी मांग की है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें