- 415 छात्रों को उपाधियाँ, 15 को स्वर्ण पदक; मेडिकल कॉलेज के नए मॉड्यूलर ओटी का उद्घाटन
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल ने कटिहार मेडिकल कॉलेज के अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (OT) का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि “शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों, संवेदनशीलता और राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत करना होना चाहिए। युवा पीढ़ी को समाज और देश के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।” दीक्षांत समारोह के दौरान एमबीबीएस, एमएस, बी.फार्मा सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के कुल 415 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की गईं, जबकि 15 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। समारोह में स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय जी एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार जी को उनके उल्लेखनीय सामाजिक, प्रशासनिक एवं जनसेवा योगदान के लिए मानद पीएचडी उपाधि से सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि “अल-करीम यूनिवर्सिटी चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रही है। सीमांचल जैसे क्षेत्र में आधुनिक मेडिकल सुविधाएँ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना अत्यंत सराहनीय प्रयास है।”
ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “यह विश्वविद्यालय शिक्षा के माध्यम से सामाजिक बदलाव का सशक्त माध्यम बन रहा है। यहाँ से निकलने वाले विद्यार्थी समाज और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।” एनसीएमईआई के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. शाहिद अख्तर ने विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि “अल-करीम यूनिवर्सिटी अल्पसंख्यक शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, अनुशासन और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।” विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जनाब अहमद अशफाक करीम साहब ने कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल डिग्रियाँ देना नहीं, बल्कि ऐसे नागरिक तैयार करना है जो नैतिक, पेशेवर और सामाजिक रूप से जिम्मेदार हों।” कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. तलत अहमद ने कहा कि “यह दीक्षांत समारोह छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्थान की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।” उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें