अलीगढ़, 21 जनवरी (रजनीश के झा)। भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की विज़िटर हैं, ने विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद में अपने तीन प्रतिष्ठित शिक्षाविदों को नामांकित किया है। यह नियुक्तियाँ सांविधिक प्रावधान 16(1)(XII) के तहत की गई हैं और 19 जनवरी, 2026 से प्रभावी होंगी, जिनकी अवधि तीन वर्षों की है। नए नियुक्त सदस्य प्रो. पंकज मित्तल, महासचिव, भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली; प्रो. शाहिद अख्तर, प्रबंधन विभाग, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली; और प्रो. गीता भट्ट, निदेशक, नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड, दिल्ली विश्वविद्यालय हैं। इन नियुक्तियों के माध्यम से AMU अपनी शासन प्रणाली और शैक्षणिक उत्कृष्टता को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। कार्यकारी परिषद, विश्वविद्यालय की प्रमुख कार्यकारी संस्था होने के नाते, नीति निर्माण, वित्तीय निगरानी और समग्र प्रबंधन में अहम भूमिका निभाती है। इन अनुभवी शिक्षाविदों की भागीदारी से AMU को मूल्यवान सुझाव, विविध दृष्टिकोण और रणनीतिक मार्गदर्शन प्राप्त होने की उम्मीद है, जिससे विश्वविद्यालय की गुणवत्ता शिक्षा और शोध को और प्रोत्साहन मिलेगा।
बुधवार, 21 जनवरी 2026
Home
उत्तर-प्रदेश
अलीगढ़ : भारत की राष्ट्रपति ने एएमयू कार्यकारी परिषद के लिए तीन प्रतिष्ठित शिक्षाविदों को नामित किया
अलीगढ़ : भारत की राष्ट्रपति ने एएमयू कार्यकारी परिषद के लिए तीन प्रतिष्ठित शिक्षाविदों को नामित किया
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें