पटना : PK जहानाबाद की पीड़िता के परिजनों के साथ पटना SSP से मिले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 21 जनवरी 2026

पटना : PK जहानाबाद की पीड़िता के परिजनों के साथ पटना SSP से मिले

  • इस मामले में SIT गठित किए जाने से स्पष्ट है कि प्रारंभिक जांच में चूक हुई है, प्रदर्शन करने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं करने की मांग की : पीके

Pk-meet-rape-victime-family
पटना (रजनीश के झा)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर शनिवार को पटना के गांधी मैदान के पास स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उनके साथ पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर मेडिकल एग्जाम (NEET) की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पीड़िता के पिता, मामा, मामी, चाचा और भाई भी मौजूद थे। इस मुलाकात का उद्देश्य प्रदर्शन के बाद जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनके साथ मानवीय व्यवहार सुनिश्चित करने और कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक कार्रवाई से बचाने की अपील करना था।


इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि जैसा कि आपको मालूम है कि शुक्रवार को हम पीड़ित परिवार से उनके घर (जहानाबाद) में मिले थे, उसके बाद सरकार ने मामले में संज्ञान लेते हुए एसआईटी का गठन किया है। अब हम लोगों को अपेक्षा है कि एसआईटी मामले की जांच करे और जिनके साथ अन्याय हुआ है उनको न्याय मिले। आज एसएसपी से मिलने की दो वजहें रही हैं। पहला, परिवार का मानना है कि जो आईओ (इंवेस्टिगेशन ऑफिसर) जो मामले की जांच कर रहे थे, उस महिला पदाधिकारी के प्रति पीड़ित परिवार का आक्रोश है, ऐसे में वे चाहते हैं कि उनपर विभागीय कार्रवाई हो। दूसरा, इस घटना के विरोध में बीते दिनों कारगिल चौक पर पीड़ित के परिजनों और युवाओं ने धरना-प्रदर्शन किया था, जिनपर एफआईआर हो गया है। शुक्रवार को उसी संबंध में पुलिस ने बीएन कॉलेज में छापेमारी की थी। ये बात भी इनके संज्ञान में लाया गया है। चूंकि घटना में सरकार ने भी ये माना कि कुछ गलती हुई है, इस कारण एसआईटी बनाया गया है। ऐसी स्थिति में जो लोग घटना के विरोध में जो प्रदर्शन कर रहे थे उनपर एफआईआर कर कार्रवाई करना उचित नहीं होगा। इन दोनों बातों पर एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि वो अपने स्तर से देखेंगे, जहां तक संभव होगा पुलिस मानवीय रुख अपनाएगी। जिन लोगों पर एफआईआर हुआ है उनपर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होगी। 


प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार ने आईजी के अंतर्गत एक एसआईटी बनाया है। जांच होने दीजिए। पीड़ित परिवार ने जो कुछ कहा है वो हमने सरकार-प्रशासन के सामने रखा है। इसके लिए एसआईटी बनाई गई है, उन्हें निर्णय लेने दें। पीड़ित परिवार को कमजोर समझकर दबाया नहीं जा सकता। इसलिए हम उनके साथ खड़े हैं। पटना पुलिस पर भरोसे के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर प्रशासन से गलती नहीं हुई होती तो इतना हंगामा ही क्यों होता। मैंने पीड़ित लड़की के पिताजी को आश्वासन दिया था कि आपकी आवाज उठाई जाएगी। सरकार ने एसआईटी बना दिया है, उसके लिए उन्हें धन्यवाद है। एसआईटी को रिपोर्ट देने दीजिए, यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं, परिवार संतुष्ट नहीं होगा तो भी आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित के परिवार और हम चाहते हैं कि न्याय हो। हमारा विषय बस इतना है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले। इस दौरान वरिष्ठ नेता किशोर कुमार मुन्ना, सुभाष कुमार कुशवाहा, रामबली चंद्रवंशी, जेपी सिंह, मनीष कश्यप, सर्वर अली सहित अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: