पटना : 2025 में भोजपुरी फिल्मों की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री बनीं अंजना सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 4 जनवरी 2026

पटना : 2025 में भोजपुरी फिल्मों की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री बनीं अंजना सिंह

  • 25 फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रचा नया कीर्तिमान

Best-bholpuri-actress-anjana-singh
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में वर्ष 2025 अंजना सिंह के नाम रहा। मेहनत, निरंतरता और दर्शकों की मजबूत पसंद के दम पर अंजना सिंह ने न केवल खुद को वर्ष 2025 की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया, बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया जो किसी भी मुख्यधारा की अभिनेत्री के लिए आसान नहीं है। महज एक साल में 25 फिल्मों की शूटिंग पूरी करना और 11 फिल्मों का रिलीज होना, उनके करियर के स्वर्णिम दौर को दर्शाता है। अंजना सिंह का भोजपुरी सिनेमा में आगमन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा। पहली ही फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके अभिनय ने कई निर्माताओं और निर्देशकों का ध्यान खींच लिया। नतीजा यह हुआ कि पहली फिल्म पूरी होते-होते ही उन्होंने एक-दो नहीं, बल्कि 10 फिल्मों पर साइन कर लिया। अपने पहले ही साल में 11 फिल्मों की शूटिंग पूरी कर वे कुल 17 फिल्मों की अभिनेत्री बन चुकी थीं। इसके बाद कई वर्षों तक उनका यही सिलसिला जारी रहा और वे लगातार फिल्म दर फिल्म दर्शकों के बीच अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराती रहीं। हाल ही में अयोध्या सिने अवार्ड 2025 में उहें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री समीक्षक का अवार्ड फिल्म छोटकी दीदी बड़की दीदी के लिए दिया गया । हालांकि, करियर के बीच एक ऐसा दौर भी आया जब उनका उफान कुछ कम हुआ, लेकिन अक्टूबर 2023 के बाद अंजना सिंह ने जबरदस्त वापसी की। सिनेमा हॉल के दौर में ‘हॉट केक’ कही जाने वाली अंजना अब छोटे पर्दे और टीवी प्लेटफॉर्म पर “टीआरपी क्वीन” बन चुकी हैं। जिस समय सिनेमा हॉल का अस्तित्व लगभग समाप्त हो चुका है और टीवी चैनल अच्छी टीआरपी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उसी दौर में अंजना सिंह की फिल्में लगातार शानदार टीआरपी अर्जित कर रही हैं। इससे साफ है कि वे अब केवल युवा दिलों की धड़कन ही नहीं, बल्कि महिलाओं की भी खास चहेती बन चुकी हैं।


वर्ष 2025 में अंजना सिंह की 11 फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें छपरा वाली सिवान वाली, छोटकी दीदी बड़की दीदी, जय मां विंध्यवासिनी 2, बिटिया रानी बड़ी सयानी, बड़की भाभी, मासूम हाउस वाइफ, आपन कहावे वाला के बा, सास बहु की पाठशाला, जय मां शीतला और बेलन वाली बहु जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों ने दर्शकों के बीच न केवल लोकप्रियता हासिल की, बल्कि चैनलों को मजबूत टीआरपी भी दिलाई। इसके अलावा अंजना सिंह ने जिन फिल्मों की शूटिंग पूरी की है, उनमें पतोहिया हंटर वाली, किन्नर मां, कुश्ती, नादान इश्क, बबुआ, सावधानी हटी सौतन पटी, हमार नथुनिया, किसान बहुरिया, चटोरी बहु 2, मां गायत्री, दक्षिण भारतीय बहु, मां का साया, छोटकी बहन जेठानी बड़की बहन देवरानी, शुभ आरती और नईहर की चुनरी जैसी फिल्में शामिल हैं, जो आने वाले समय में दर्शकों के सामने होंगी। कुल मिलाकर, वर्ष 2025 अंजना सिंह के लिए उपलब्धियों से भरा रहा। अभिनय, लोकप्रियता और कार्यशैली के दम पर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि भोजपुरी सिनेमा में वे आज भी एक मजबूत स्तंभ हैं और आने वाले वर्षों में उनका यह स्वर्णिम दौर और भी ऊंचाइयों को छू सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: