पटना : फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) के अध्यक्ष बने अभय सिन्हा, उपाध्यक्ष निशांत उज्ज्वल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 4 जनवरी 2026

पटना : फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) के अध्यक्ष बने अभय सिन्हा, उपाध्यक्ष निशांत उज्ज्वल

Film-fedration-of-india-election
पटना (रजनीश के झा)। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) के अध्यक्ष पद पर अभय सिन्हा के चयन से भारतीय फिल्म उद्योग में हर्ष और गर्व का माहौल है। इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि इसके अध्यक्ष श्री अभय सिन्हा को देश की सबसे बड़ी और प्रभावशाली फिल्म संस्था FFI की कमान सौंपी गई है। उनका यह चयन भारतीय सिनेमा में उनके दीर्घकालिक योगदान और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है। वहीं, उपाध्यक्ष निशांत उज्ज्वल को बनाया गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) भारतीय फिल्म उद्योग की शीर्ष संस्था है, जो देशभर के प्रोड्यूसर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, एग्जिबिटर्स, स्टूडियो और विभिन्न फिल्म एसोसिएशनों का प्रतिनिधित्व करती है। यह संस्था राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सिनेमा के हितों की रक्षा और उसके प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। साथ ही, FFI को अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि का चयन करने और वैश्विक मंचों पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने का विशेष अधिकार भी प्राप्त है। गौरतलब है कि FFI अध्यक्ष चुने जाने से ठीक पहले श्री अभय सिन्हा को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशंस (FIAPF) का उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया था। यह दर्शाता है कि न केवल भारत बल्कि वैश्विक फिल्म जगत में भी उन्हें व्यापक सम्मान और विश्वास हासिल है। IMPPA के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने हमेशा प्रोड्यूसर्स के हितों की मजबूती से वकालत की और भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नई पहचान दिलाने का कार्य किया। इस बीच, IMPPA की कार्यकारिणी समिति के सदस्य श्री निशांत उज्ज्वल को भी फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया का उपाध्यक्ष चुना गया है। अभय सिन्हा के नेतृत्व में FFI से यह अपेक्षा की जा रही है कि भारतीय सिनेमा की वैश्विक मौजूदगी और सशक्त होगी, सहयोग के नए अवसर खुलेंगे और देश की विविध फिल्म संस्कृति को नई ऊंचाइयाँ मिलेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: