फिल्म में रितेश उपाध्याय, स्मृति सिन्हा, रक्षा गुप्ता, पाखी हेगड़े, समर्थ चतुर्वेदी, रीना रानी, संजय पांडे सहित कई सशक्त कलाकार नजर आएंगे। अनुभवी कलाकारों और नए चेहरों का यह संतुलन फिल्म को खास बनाता है। निर्माता शर्मिला आर सिंह और निर्देशक नीलमणि सिंह की जोड़ी इससे पहले भी दमदार कंटेंट के लिए जानी जाती रही है, वहीं लेखक शशि रंजन द्विवेदी की कहानी पारिवारिक रिश्तों के भीतर छिपे संघर्ष और संवेदनाओं को मजबूती से उभारने का वादा करती है। संगीत की बात करें तो फिल्म में ओम झा और आदर्श सिंह का संगीत है, जिसके बोल प्यारेलाल यादव, राकेश निराला, धरम हिंदुस्तानी, शान्दारजी और उपेंद्र उजाला ने लिखे हैं। डीओपी सिद्धार्थ सिंह, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और बैकग्राउंड स्कोर असलम सुरती का है, जो फिल्म के तकनीकी पक्ष को मजबूत बनाता है। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। पोस्ट प्रोडक्शन हम्मिंग बर्ड वीएफएक्स द्वारा किया जा रहा है, जिससे फिल्म का विजुअल ट्रीट और बेहतर होने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, “सास की सौतन” का फर्स्ट लुक यह संकेत देता है कि यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि रिश्तों के भीतर छिपे द्वंद्व और सामाजिक सोच को भी सामने लाएगी। भोजपुरी दर्शकों के लिए यह फिल्म एक यादगार सिनेमाई अनुभव साबित हो सकती है।
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी सिनेमा में एक बार फिर पारिवारिक रिश्तों, भावनाओं और टकराव को नए अंदाज़ में पेश करने जा रही फिल्म “सास की सौतन” का फर्स्ट लुक जारी होते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। एसआरके म्यूजिक प्रा. लि. और शानवी म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले बन रही इस फिल्म को रौशन सिंह प्रस्तुत कर रहे हैं। फर्स्ट लुक में रिश्तों की जटिलता, सस्पेंस और ड्रामे की झलक साफ दिखाई देती है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। रौशन सिंह ने कहा कि “सास की सौतन” एक पारिवारिक कहानी है, जो रिश्तों की जटिलताओं और भावनात्मक टकराव को नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज में बदलते पारिवारिक मूल्यों पर भी सोचने को मजबूर करेगी। रोशन सिंह के अनुसार, फिल्म की कहानी आम घर-परिवार से जुड़ी है, जिससे हर वर्ग का दर्शक खुद को इससे जोड़ पाएगा। मजबूत पटकथा, दमदार अभिनय और मधुर संगीत इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्हें विश्वास है कि “सास की सौतन” भोजपुरी सिनेमा में एक नई पहचान बनाएगी और दर्शकों का भरपूर प्यार पाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें