दरअसल, शो के दौरान भोजपुरी और राजनीति के बड़े नाम मनोज तिवारी ने बातचीत के बीच अचानक अक्षरा सिंह का नाम ले लिया। खास बात यह रही कि उस वक्त मंच पर अक्षरा मौजूद नहीं थीं, लेकिन चर्चा का केंद्र वही बन गईं। निरहुआ और पवन सिंह जैसे दिग्गज सितारों के बीच अक्षरा का नाम आना अपने आप में यह बताने के लिए काफी है कि उनकी लोकप्रियता किस स्तर पर पहुंच चुकी है। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे अक्षरा के “बुलंद सितारों” से जोड़कर देख रहे हैं।
बिहार की बेटी अक्षरा सिंह ने सिर्फ भोजपुरी सिनेमा तक ही खुद को सीमित नहीं रखा है। बिग बॉस ओटीटी जैसे बड़े रियलिटी शो में उनकी मौजूदगी ने उन्हें राष्ट्रीय पहचान दिलाई, जहां उनकी बेबाकी और आत्मविश्वास की खूब चर्चा हुई। यही नहीं, साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी के प्रमोशन के दौरान उनके साथ मंच साझा करना इस बात का संकेत है कि अक्षरा अब क्षेत्रीय स्टार नहीं, बल्कि पैन-इंडिया चर्चा का चेहरा बन चुकी हैं। आज अक्षरा सिंह की गैरमौजूदगी में भी उनके चर्चे होना इस बात का सबूत है कि उनका जलवा सिर्फ स्क्रीन तक सीमित नहीं, बल्कि हर मंच और हर बातचीत में महसूस किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें