पटना : तन्वी मल्टीमीडिया की फिल्म “विधवा बनी सुहागन” का फर्स्ट लुक रिलीज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 10 जनवरी 2026

पटना : तन्वी मल्टीमीडिया की फिल्म “विधवा बनी सुहागन” का फर्स्ट लुक रिलीज

  • यश कुमार–सपना चौहान की जोड़ी ने बढ़ाई उत्सुकता

Bhojpuri-film-vidhva-bani-suhagan
पटना (रजनीश के झा)। तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म “विधवा बनी सुहागन” का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। यश कुमार और सपना चौहान की इस नई फिल्म का पोस्टर दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा रहा है। फर्स्ट लुक में फिल्म की भावनात्मक थीम और सामाजिक संदेश की झलक साफ दिखाई देती है, जिसने दर्शकों को कहानी के प्रति आकर्षित किया है। पोस्टर से ही यह संकेत मिलता है कि फिल्म एक सशक्त विषय पर आधारित है, जो समाज की रूढ़ियों और संवेदनाओं को छूने वाली है। फिल्म के निर्माता दीपक शाह हैं, जबकि निर्देशन की कमान प्रमोद शास्त्री ने संभाली है। कथा और पटकथा एस. के. चौहान की है, जो फिल्म को एक मजबूत और प्रभावशाली आधार देती है। संगीतकार मुन्ना दुबे हैं, जिन्होंने स्वयं ही शेखर मधुर के साथ गीत भी लिखे हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा के अनुसार, फिल्म का फर्स्ट लुक जानबूझकर सस्पेंस और भावनात्मक प्रभाव के साथ जारी किया गया है, ताकि दर्शकों में कहानी को लेकर जिज्ञासा बनी रहे। फिल्म में यश कुमार और सपना चौहान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जिनकी जोड़ी को लेकर पहले से ही दर्शकों में खास उत्साह है। इनके साथ अनुभवी कलाकार अवधेश मिश्रा, बलेश्वर सिंह, राधे कुमार, यामिनी जोशी, जया पांडेय, ममता वर्मा, रागिनी दुबे, संजीव मिश्रा, चंदन कश्यप, सपू चौहान और काजल झा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। कलाकारों की मजबूत टीम फिल्म की गंभीर विषयवस्तु को और प्रभावी बनाने का काम करेगी। “विधवा बनी सुहागन” का फर्स्ट लुक यह संकेत देता है कि यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी पेश करेगी। नृत्य निर्देशन प्रवीण सेलार ने संभाला है, जिससे फिल्म के गीत-संगीत में भी खास रंग देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर, फर्स्ट लुक के साथ ही यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की चर्चित फिल्मों की सूची में शामिल होती नजर आ रही है और दर्शकों को इसके ट्रेलर व रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

कोई टिप्पणी नहीं: