दरभंगा, 10 जनवरी (रजनीश के झा)। विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दरभंगा में आज पैरेंट-टीचर मीट (PTM) का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के मुख्य भवन स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों एवं शिक्षकों ने सहभागिता की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन, उपस्थिति, व्यवहार, अनुशासन तथा समग्र विकास पर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करना था। विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों ने अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर छात्रों की प्रगति, उनकी ताकतों, कमजोरियों एवं सुधार के क्षेत्रों की जानकारी साझा की। शिक्षकों ने अभिभावकों को बताया कि छात्र किन विषयों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और किन क्षेत्रों में उन्हें अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही, विद्यार्थियों की कक्षा में भागीदारी, प्रोजेक्ट कार्य, व्यवहार और भविष्य की शैक्षणिक योजना पर भी विस्तृत चर्चा की गई। अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की बैठकों से उन्हें अपने बच्चों की वास्तविक स्थिति समझने में सहायता मिलती है तथा वे घर पर भी बेहतर मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि ऐसी बैठकें छात्र-शिक्षक-अभिभावक के बीच मजबूत समन्वय स्थापित करने में सहायक होती हैं, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव हो पाता है। भविष्य में भी इस प्रकार के संवादात्मक कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।
शनिवार, 10 जनवरी 2026
दरभंगा : कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पैरेंट-टीचर मीट का सफल आयोजन
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें