दिल्ली : रक्तदान से बड़ा दान कुछ नहीं : प्रो अंजू श्रीवास्तव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 21 जनवरी 2026

दिल्ली : रक्तदान से बड़ा दान कुछ नहीं : प्रो अंजू श्रीवास्तव

Blood-donation-hindu-college
नई दिल्ली। मनुष्य जीवन सर्वोपरि है और मनुष्य जीवन के लिए रक्त सबसे अधिक आवश्यक है। यदि हमारे देश में सभी स्वस्थ नागरिक रक्तदान के लिए स्वैच्छिक भागीदारी करें तो बहुत बड़ी संख्या में बीमार लोगों के जीवन की रक्षा हो सकेगी। हिन्दू कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ओम चेरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में प्राचार्या प्रो अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि युवा पीढ़ी को रक्तदान जैसी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि हम अपने बीमार और जरूरतमंद मरीजों की प्राण रक्षा कर सकें। प्रो श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस शिविर में युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी बताती है कि हमारे देश के युवा प्रत्येक सेवा कार्य में आगे हैं। आयोजन में महाविद्यालय की उप प्राचार्या प्रो रीना जैन ने रक्तदान करने वाले युवाओं की प्रशंसा की और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा दिया गया दान किसी भी दान से बहुत बड़ा है।  


इससे पहले ओम चेरिटेबल ब्लड सेंटर के निदशक अनुराग आनंद ने प्राचार्य प्रो श्रीवास्तव और उप प्राचार्य प्रो जैन का स्वागत करते हुए अपने सेंटर की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनका सेंटर प्रतिवर्ष विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिविरों का आयोजन कर निस्वार्थ भावना से रक्तदान के लिए तत्पर रहता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने बताया कि दिन भर चले इस विशेष शिविर में 62 यूनिट रक्तदान हुआ है जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों की भी भागीदारी रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के साथ साथ बड़ी संख्या में छात्राओं का रक्तदान के लिए आगे आना नए और संकल्पवान भारत का प्रतीक है जो निस्वार्थ भावना से सेवा के कार्यों को अपना रहा है। शिविर के दौरान हिंदी विभाग के प्रो रचना सिंह और प्रो बिमलेन्दु तीर्थंकर ने भी रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किये गए। राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी अध्यक्ष निशांत सिंह ने शिविर के प्रारम्भ में सभी का स्वागत किया। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना की विद्यार्थी उपाध्यक्ष नेहा यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।  

कोई टिप्पणी नहीं: