- कर्पूरी ठाकुर के अधूरे कार्यों को पूरा करना स्व० ठाकुर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि : सुरेंद्र प्रसाद सिंह
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि दूधपूरा हवाई अड्डा को चालू करने, बंद पड़े चीनी एवं पेपर मिल को चालू करने, भूमिहीनों को वास भूमि एवं आवास, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, पर्चाधारी को कब्जा दिलाने, पहुंचपथ से वंचित गांव-टोले में पहुंचपथ बनाने, थाना- अंचल- प्रखंड- मनरेगा- आपूर्ति- बाल विकास आदि विभागों में व्याप्त लूट-भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, यूरिया- डीएपी का कालाबाजारी पर रोक लगाने, किसान रजिस्ट्री में वंशावली शामिल करने, राजस्व महाअभियान के तहत जमा आवेदन का निष्पादन करने, सब्जी एवं मसाला उत्पादक प्रखंड ताजपुर को नि:शुल्क खाद-बीज- बिजली-पानी- कृषि यंत्र देने, मनरेगा का नाम बदलने पर रोक लगाने, 4 श्रमकोड एवं बिजली विधेयक वापस लेने आदि मांगों को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर नीतीश सरकार का ध्यानाकर्षण किया जा रहा है। अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो भाकपा माले जनहितैषी मुद्दे को लेकर संघर्ष तेज करेगी। मौके पर भाकपा माले के आसिफ होदा, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मो० एजाज, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, संजीव राय, चांद बाबू, संतोष साह, शाद तौहीदी, मो० मोखलिस, मो० रहमान, महावीर सिंह, रवींद्र शर्मा, ब्रह्मदेव सिंह, चंद्रशेखर शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता, कार्यक्रम के मजिस्ट्रेट, पुलिस बल कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें