प्राचार्य महोदय ने यह भी कहा कि लगातार बहुराष्ट्रीय (MNC) कंपनियों का दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आना यह दर्शाता है कि यहाँ के विद्यार्थियों में तकनीकी क्षमता, व्यावसायिक कौशल और उद्योग-उपयुक्त दक्षता मौजूद है। यह संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशिक्षण व्यवस्था की सफलता का प्रमाण है। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट पदाधिकारी (TPO) श्री एम.एन. मिश्रा ने चयनित विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की लगन, अनुशासन और निरंतर प्रयास का ही परिणाम है कि आज उन्हें इस प्रतिष्ठित कंपनी में चयन का अवसर प्राप्त हुआ है। साथ ही उन्होंने भविष्य में और अधिक उद्योगों को संस्थान से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी। यह पूल कैंपस ड्राइव न केवल विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नए अवसर लेकर आया, बल्कि दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की उद्योग–संस्थान सहभागिता को भी सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ। संस्थान भविष्य में भी इस प्रकार के प्लेसमेंट एवं उद्योग-सहयोगात्मक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है।
दरभंगा, 24 जनवरी (रजनीश के झा)। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE), दरभंगा में याज़ाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। इस पूल कैंपस ड्राइव में दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) दरभंगा, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज (GEC) मधुबनी तथा गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक (GP) दरभंगा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 50 विद्यार्थियों का चयन किया गया, जिन्हें ₹2.22 लाख प्रति वर्ष (LPA) का पैकेज प्रदान किया गया। यह उपलब्धि विद्यार्थियों की तकनीकी दक्षता, अनुशासन और निरंतर परिश्रम का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इस अवसर पर दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ. चंदन कुमार ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को जीवन के प्रत्येक पहलू में सक्रिय, आत्मविश्वासी और सकारात्मक रहना चाहिए तथा निरंतर प्रगति करते हुए स्वयं और संस्थान दोनों का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने याज़ाकी इंडिया प्रा. लि. का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया कि उन्होंने दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पूल कैंपस का आयोजन कर क्षेत्र के विद्यार्थियों को रोजगार का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें