मधुबनी : भाकपा (माले) इंसाफ मंच की टीम मिली मॉबलिंचिंग में मरे मो कयूम के परिजनों से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 21 जनवरी 2026

मधुबनी : भाकपा (माले) इंसाफ मंच की टीम मिली मॉबलिंचिंग में मरे मो कयूम के परिजनों से

  • मृतक मो कयूम घायल अवस्था में पड़ा रहना और परिवार को आकर इलाज के लिए ले जाना मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य : इंसाफ मंच।

Cpi-ml-madhubani
झंझारपुर/मधुबनी, 21जनवरी (रजनीश के झा)। जिले के झंझारपुर प्रखंड के महीनाथ पंचायत के हैंथी वाली टोला के मो कयूम, मो सद्दाम व मो नसीम पर भैरव स्थान के पट्टी टोल पर हुए मॉबलिंचिंग और उसमें मरे मो कयूम के परिजनों से भाकपा(माले) -इंसाफ मंच के राज्य स्तरीय टीम मिली। भाकपा (माले)-इंसाफ मंच के टीम में इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भाकपा (माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, लक्ष्मण राय, कपिल देव राउत, मो शहजाद, मो0अली आदि शामिल थे। घटना में घायल  मो नसीम और मो सद्दाम के आपबीती और पीड़ित ग्रामीणों का बयान सुना। पीड़ितों व ग्रामीणों के बयान को सुनने के बाद माले नेताओं ने कहा कि भैरव स्थान थानाध्यक्ष की भूमिका स्वजातीय अभियुक्तों को बचाने का ही था। पोस्टमार्टम के बाद 36 घंटे तक लाश पड़ा रहने के बाद प्राथमिकी दर्ज किया गया इससे पहले तो पूरा प्रशासन पूरे मामले को दबाने में लगा हुआ था। भाकपा (माले) टीम को पता चला कि जहां मो क्यूम की हत्या हुई वहां पहले भी एक दलित तीतर पासवान और मुजफ्फरपुर के अल्पसंख्यक समुदाय के मजदूर की हत्या किया गया जिसको प्रशासन से मिलकर दबा दिया गया । प्रशासन इस घटना को दबाने में लगी थी। ग्रामीणों के अड़ने पर प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज किया। 


भाकपा (माले ) के  राज्य कमिटी सदस्य सह इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि घायलावस्था में पड़े मो क्यूम को बचाने में किसी का न आना सभ्य समाज के लिए कलंक हैं।  उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश जी के चहते और जद (यू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा के दवाब में थाना कमजोर दलित -अल्पसंख्यकों के न्याय को दबाया जा रहा हैं। अभी तक पीड़ित परिवार से न कोई पदाधिकारी और न विधायक सांसद मिलें हैं। उन्होंने कहा कि इंसाफ मंच और भाकपा (माले) मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान न्याय के सवाल पर आवाज बुलंद करेगा। उन्होंने कहा कि 4फ़रवरी को मिथिला प्रक्षेत्र के डीआईजी और कमिश्नर के समक्ष पीड़ित परिवार के साथ प्रदर्शन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: