- स्थानीय लोगों की शिकायत पर भाकपा माले जांच टीम पहुंची निर्माण स्थल पर, लोगों से प्राप्त की जानकारी
- कोई भी निर्माण स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड नहीं, नाला-सड़क आरसीसी या पीसीसी बनना है किसी को पता नहीं

समस्तीपुर, 25 जनवरी (रजनीश के झा)। जिला मुख्यालय से सटे आधे दर्जन से अधिक मुहल्ले में नाला-सड़क निर्माण हेतु जेसीबी से गड्ढ़ा खोद ठेकेदार करीब 6 महीने से गायब है, काम बंद है, वाहन का तो छोड़िए मुहल्ले वासियों का घर से निकलना मुश्किल है, खोदे गये गड्ढे में गिरकर लोग लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। मामला समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 40 के गली नंबर 3B, नक्कू स्थान, वार्ड नंबर 34 के शांति विहार, वार्ड नंबर 34 के सरोजिनी गली समेत अन्य कई वार्डों का है। उक्त आशय की शिकायत के बाद भाकपा माले जांच टीम के सदस्य दीनबंधु प्रसाद, जीतेंद्र कुमार आदि ने सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में उक्त वार्डों के निर्माण स्थल पहुंचकर खोद गये गड्ढे, नाला एवं सड़क निर्माण की स्थिति को देखा, स्थानीय लोगों से जानकारी भी प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि किसी भी निर्माण स्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाया गया है। इससे नाला, सड़क आरसीसी है या पीसीसी यह पता ही नहीं चलाता, निर्माण एजेंसी कौन है, कार्य शुरूआत एवं समाप्ति की तिथि कब है, आवंटित राशि क्या है, यह पता ही नहीं चलता। उन्होंने आगे कहा है कि करीब 6 महीने से गड्ढ़े खोदकर, काम शुरू कर ठेकेदार एवं निर्माण एजेंसी गायब है। लोगों का एवं वाहनों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बार-बार शिकायत के बाबजूद नगर निगम के जेई, आयुक्त, मेयर एवं उपमेयर कमीशनखोरी में बंधे रहने के कारण सुनने को तैयार नहीं है। निर्माण कार्य में घटिया स्तर का ईंट, बालू, गिट्टी, छड़, सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। यह जनविरोधी के साथ भ्रष्टाचारपूर्ण रवैया है और यदि उक्त मामले की जांच कर निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया जाता है, 15 दिन के अंदर रूका हुआ कार्य शुरू कर निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो भाकपा माले स्थानीय लोगों को साथ लेकर नगर निगम का घेराव समेत निर्माण स्थल के आसपास सड़क जाम आंदोलन शुरू करेगी। उक्त आशय की घोषणा जांच टीम के नेतृत्वकर्ता सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श के बाद की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें