पटना : जन सुराज में शामिल हुए MSU के युवा नेता अनूप मैथिल और आदित्य झा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 25 जनवरी 2026

पटना : जन सुराज में शामिल हुए MSU के युवा नेता अनूप मैथिल और आदित्य झा

Msu-leader-join-jan-suraj
पटना (रजनीश के झा)। शेखपुरा हाउस में रविवार को जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, वरिष्ठ नेता मनीष कश्यप ने MSU (मिथिला स्टूडेंट यूनियन) के 50 से अधिक सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी मौजूद रहे। MSU के फाउंडर नेशनल प्रेसिडेंट अनूप मैथिल, नेशनल प्रेसिडेंट आदित्य मोहन अपनी टीम के साथ जन सुराज में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि MSU के शीर्ष नेतृत्व के लोग जन सुराज से जुड़े हैं हम उनका स्वागत करते हैं और उनके साथ जितने भी पदाधिकारी शामिल हुए उन्हें शुभकामनाएं। हम इनके साथ जब आगे चलेंगे तो शक्तिशाली रुख लेकर बिहार की गरीबी, बदहाली, अशिक्षा को दूर करेंगे। वहीं अनूप मैथिल ने कहा कि मैं प्रशांत किशोर, मनोज भारती, मनीष कश्यप का धन्यवाद करना चाहता हूं। हमें आगे सरकार के खिलाफ लड़ना है। बिहार भवन मुंबई में बनाने की बात हो रही है, लेकिन बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है, लोग पलायन को मजबूर है, उसके खिलाफ आवाज़ उठाएंगे। हम पार्टी से इसलिए जुड़ें हैं ताकि अगर बिहार में विपक्ष में कोई दिखे तो वो जन सुराज दिखे। सरकार से हम 5 साल तक सवाल करते रहेंगे। सरकार के किए हुए वादों को हम याद दिलाते रहेंगे। हम प्रशांत किशोर को अपना गुरु मानकर उनके मार्गदर्शन के अनुसार चलेंगे। वहीं आदित्य मोहन ने कहा कि अब अगले 5 साल हम गांव-गांव जाकर जन सुराज के मुद्दों को उठाएंगे। वहीं पार्टी को हर स्तर पर और मजबूत करने का प्रयास करेंगे। अगले कुछ वर्षों में हम बिहार की सेवा में लगे रहेंगे, वहीं प्रशांत किशोर के विजन को लोगों तक पहुंचाएंगे। 


लोगों को सरकार से 2 लाख रुपए मिले इसके लिए 1 जून से जन सुराज के लोग गांव-गांव, हर वार्ड में जाएंगे

प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं MSU के तमाम सदस्यों का पार्टी में स्वागत करता हूं। वहीं चुनाव के बाद जन सुराज ने बिहार नवनिर्माण की जो घोषणा की थी उसके तहत पार्टी के तमाम लोगों के साथ जैसे ही सरकार ही सरकार के 6 महीने पूरे होंगे फिर हम सड़कों पर उतरेंगे। सरकार ने जो मुख्य बात कही है उसे पूरा करने की बात याद दिलाएंगे। हमने कहा था कि बिहार के लोगों को 2000 रुपए पेंशन देना चाहिए, जिसे सरकार ने 1100 रुपए कर दिया, इसे 2000 रुपए करना चाहिए। दूसरी बात, बिहार के हर परिवार को 15-20 हजार रुपए का रोजगार मिले, ताकि उन्हें पलायन न करना पड़े। सरकार ने चुनाव के समय लोगों को 10 हजार रुपए दिए हैं, वहीं कहा है कि 1 लाख 90 हजार रुपए और देंगे। ताकि जनता रोजी-रोजगार कर सके। 1 जून से जन सुराज के तमाम लोग गांव-गांव, हर वार्ड में जाएंगे, जिनको भी रोजगार चाहिए, उन्हें सरकार 190000 दे, उसमें लोगों की मदद करेंगे। 


NEET की छात्रा से दुष्कर्म मामले में बोले प्रशांत किशोर, जांच रिपोर्ट आने के बाद लिया जाएगा निर्णय

NEET की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले में प्रशांत किशोर ने कहा कि आपने देखा कि मामले में न सरकार खड़ी हुई और न ही विपक्ष। समाज और सड़क पर जन सुराज के लोग खड़े हुए। पार्टी के सदस्य मनीष कश्यप ने मामले को उठाया, मैं भी वहां गया। आपको बता दें जिस दिन मैं वहां गया, उसी दिन सरकार ने SIT का गठन कर दिया था। हम चाहते हैं कि जांच रिपोर्ट जल्द आए, फिर उसपर आगे निर्णय लिया जाएगा। दूसरी बात, हमने एसएसपी से मुलाकात कर कहा था कि जांच में जो दोषी अधिकारी हैं, उनपर कार्रवाई हो। मुझे सूचना मिली है कि मामले में दो संबंधित पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है। वहीं पार्टी के सीनियर साथी वाई वी गिरी ने घोषणा की है कि पीड़ित के परिजनों को लीगल तौर पर मदद करेंगे। इस तरह के जितने भी मुद्दे आएंगे उसमें जन सुराज के लोग पूरी ताकत से लड़ेंगे।


MSU के इन सदस्यों ने ग्रहण की सदस्यता

MSU के फाउंडर नेशनल प्रेसिडेंट अनूप मैथिल, पूर्व नेशनल प्रेसिडेंट आदित्य मोहन, IHOK फाउंडर अंशु मिश्रा, फॉर्मल नेशनल सेक्रेटरी मनीष पाण्डेय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धीरू मिश्रा, दिल्ली स्टेट प्रेसिडेंट चंद्रजीत झा, गुड़गांव प्रेसिडेंट मनीष वत्स, प्रदेश प्रवक्ता मोहित झा, पूर्णिया प्रमंडल से संजीव, अनुमंडल प्रभारी सौरभ कुमार मिश्रा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव सहित 50 से अधिक सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कोई टिप्पणी नहीं: