इस अवसर पर दारभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ. चंदन कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा “Mathematics and Computing आज के तेज़ी से बदलते कंप्यूटिंग विश्व की आवश्यकता है। यह शाखा गणितीय सोच और आधुनिक कंप्यूटिंग तकनीकों का समन्वय है, जो छात्रों को भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए सक्षम बनाएगी। AICTE से इस नए कोर्स की स्वीकृति DCE के शैक्षणिक विस्तार और गुणवत्ता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।” उन्होंने आगे कहा “यह नया कार्यक्रम छात्रों को न केवल बेहतर प्लेसमेंट अवसर प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें अनुसंधान, नवाचार और उच्च स्तरीय तकनीकी विकास के लिए भी तैयार करेगा। दारभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग निरंतर नए युग की मांग के अनुरूप अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों का विस्तार कर रहा है। इससे पूर्व भी संस्थान को Computer Science & Engineering (Cyber Security) , Fire Technology & Safety Engineering, Post Graduate – Power Systems जैसे आधुनिक पाठ्यक्रमों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। नया Mathematics and Computing कोर्स इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जो DCE को पूर्वी भारत के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में स्थापित करने की ओर अग्रसर करता है।
दरभंगा (रजनीश के झा)। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE), दरभंगा के लिए यह अत्यंत गर्व और उपलब्धि का क्षण है कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), नई दिल्ली द्वारा शैक्षणिक सत्र 2026–27 से एक नए स्नातक पाठ्यक्रम “Mathematics and Computing” को औपचारिक स्वीकृति प्रदान की गई है। AICTE की Approval Process 2026–27 के अंतर्गत आयोजित स्क्रूटनी एवं विशेषज्ञ समिति की समीक्षा के पश्चात यह स्वीकृति प्रदान की गई। नए पाठ्यक्रम के अंतर्गत 60 छात्रों का वार्षिक प्रवेश (Intake) अनुमोदित किया गया है। तेजी से बदलती कंप्यूटिंग दुनिया के लिए अत्यंत प्रासंगिक पाठ्यक्रम Mathematics and Computing आज के डेटा-ड्रिवन और टेक्नोलॉजी आधारित युग की सबसे महत्वपूर्ण और उभरती हुई शाखाओं में से एक है। यह पाठ्यक्रम artificial intelligence and machine learning जैसे आधुनिक क्षेत्रों के लिए मजबूत गणितीय और संगणकीय आधार प्रदान करता है। यह शाखा विशेष रूप से उन छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी है जो सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री, रिसर्च, फाइनेंस टेक्नोलॉजी, डेटा साइंस और उन्नत कंप्यूटिंग क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें