दरभंगा : गुणवत्ता निरीक्षक इंजीनियर के पद हेतु 17 छात्रों का चयन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 22 जनवरी 2026

दरभंगा : गुणवत्ता निरीक्षक इंजीनियर के पद हेतु 17 छात्रों का चयन

Dce-darbhanga-placemants
दरभंगा (रजनीश के झा)। दरभंगा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (DCE) के मेकॅनिकल इंजीनियरिंग विभाग के कुल 17 विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित कंपनी K P Reliable Pvt. Ltd. में Quality Inspector Engineer के पद पर चयनित किया गया। प्रस्तावित वार्षिक पैकेज ₹ 3 लाख प्रति वर्ष है। इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रशासन, शिक्षकों एवं सहपाठी अत्यंत प्रसन्न हैं। कॉलेज के प्राचार्य श्री चंदन कुमार ने चयनित छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता कॉलेज की अब तक की मेहनत, अनुशासन और उद्योग‑सम्बन्धी प्रशिक्षण का प्रत्यक्ष परिणाम है। उन्होंने सभी चयनित छात्रों को भविष्य में उच्च स्तर की जिम्मेदारी और निरंतर सीखने की भावना बनाए रखने की प्रेरणा दी। TPO श्री एम. एन. मिश्रा ने भी चयनित विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों ने कंपनी की सख्त चयन प्रक्रिया में अपनी दक्षता, तकनीकी समझ और व्यावहारिक क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सफलता को आने वाले छात्रों के लिए प्रेरक मिसाल बताया और placements तथा उद्योग से जुड़ी गतिविधियों में निरंतर सुधार पर जोर दिया। DCE, जो 2008 में स्थापित एक सरकारी इंजीनियरिंग महाविद्यालय है और बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, पटना से संबद्ध है, समय‑समय पर उद्योग‑उन्मुख कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण आयोजित करता रहा है। यह चयन समग्र रूप से महाविद्यालय के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट प्रयासों की मजबूती को दर्शाता है।

चयनित छात्रों के बारे में संक्षिप्त जानकारी

कुल चयनित छात्र : 17

शाखा : मेकॅनिकल इंजीनियरिंग

चयनित पद : Quality Inspector Engineer

वार्षिक पैकेज : ₹ 3,00,000


यह उपलब्धि न केवल चयनित विद्यार्थियों के लिए, बल्कि महाविद्यालय की समग्र शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशिक्षकों की मार्गदर्शक भूमिका और उद्योग से जुड़ाव के लिए गर्व का क्षण है। कॉलेज प्रशासन अगले सत्रों में भी इसी प्रकार की सफलता जारी रखने हेतु उद्योग साझेदारी, ट्रेनिंग व कौशल विकास कार्यक्रमों को और अधिक सक्रिय रूप से बढ़ाने की योजना बना रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: