दरभंगा : कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के 26 विद्यार्थियों का क्वालिटी ऑस्ट्रिया एंड सेंट्रल एशिया में चयन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 28 जनवरी 2026

दरभंगा : कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के 26 विद्यार्थियों का क्वालिटी ऑस्ट्रिया एंड सेंट्रल एशिया में चयन

Dce-placement-darbhanga
दरभंगा (रजनीश के झा)। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दरभंगा के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि महाविद्यालय के 26 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी “Quality Austria & Central Asia Pvt. Ltd.” में सफलतापूर्वक हुआ है। यह प्लेसमेंट ड्राइव कॉलेज के Training & Placement Cell द्वारा आयोजित की गई। इस चयन के अंतर्गत छात्रों को टेलीकॉम एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर में नियुक्ति प्राप्त हुई है। 


ब्रांचवार चयन विवरण

सिविल इंजीनियरिंग : 7 छात्र

इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (EEE) : 8 छात्र

मैकेनिकल इंजीनियरिंग : 11 छात्र

चयन प्रक्रिया के दौरान छात्रों के तकनीकी ज्ञान, डिजाइन क्षमता, आत्मविश्वास, व्यवहारिक समझ एवं संप्रेषण कौशल को विशेष रूप से सराहा गया।


दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य प्रो. चंदन कुमार ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा “हमारे विद्यार्थियों की यह सफलता उनके निरंतर परिश्रम, शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन तथा संस्थान में विकसित मजबूत अकादमिक एवं उद्योगोन्मुख वातावरण का परिणाम है। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग छात्रों को केवल डिग्री ही नहीं बल्कि उद्योग की आवश्यकता के अनुरूप कौशल प्रदान करने पर विशेष बल देता है। हमें विश्वास है कि हमारे छात्र देश-विदेश में संस्थान का नाम रोशन करेंगे।” Training & Placement Officer ने जानकारी देते हुए कहा “Quality Austria & Central Asia Pvt. Ltd. के साथ यह प्लेसमेंट ड्राइव अत्यंत सफल रही। छात्रों को चयन से पूर्व तकनीकी प्रशिक्षण, मॉक इंटरव्यू, कम्युनिकेशन स्किल तथा इंडस्ट्री ओरिएंटेशन प्रदान किया गया था, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया। आने वाले समय में और भी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को कैंपस प्लेसमेंट हेतु आमंत्रित किया जाएगा।”


चयनित प्रमुख विद्यार्थी

प्रभात कुमार, मंजीत कुमार गुप्ता, रविरंजन कुमार, दिलखुश कुमार यादव, सरोज कुमार, दीपक कुमार दुबे, एमडी इस्माइल, प्रियांशु कुमार, शिवम कुमार, भूमि कुमारी, रवि रंजन कुमार, सचिन कुमार, अभय कुमार दुबे, अमृत, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, रोशन कुमार, बिभूति कुमार यादव, एमडी फरहान खान, अनिल कुमार, राहुल कुमार राउत, साबिल अहमद खान, शरदानंद कुमार, जीवछ कुमार, हिमांशु राज एवं रोहित कुमार राम। कॉलेज प्रशासन ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं तथा इस सफलता को दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की प्लेसमेंट परंपरा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं: