दरभंगा : मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 28 जनवरी 2026

दरभंगा : मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

Student-awarded-darbhanga
दरभंगा (रजनीश के झा)। आज दिनांक 28 जनवरी, बुधवार 2026 को एम एल एकेडमी स्कूल प्रागंण में पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन के तत्वावधान में छात्रवृत्ति एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे वर्ष 2025 के 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों ने विद्यालय की प्रतिष्ठा फिर से बहाल करने का संकल्प लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष रविन्द्र झा आदि के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत भगवती वंदना डॉ मनीष कुमार के द्वारा गाकर की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एसोसिएशन के महासचिव श्री सत्य प्रकाश जी ने कहा कि इस विद्यालय का इतिहास प्रतिभा से भरा पड़ा है। लेकिन वर्तमान समय में इसकी गुणवत्ता में आई गिरावट की समीक्षा कर इसकी खोई प्रतिष्ठा को वापस दिलाने के लिए हम सबों को आगे आने की जरूरत है।


कार्यक्रम में 10वीं परीक्षा में अव्वल स्थान आए छात्र छात्राओं को "सुरेन्द्र झा मकरंदा दरबार अवार्ड" आदर्श राज,गोलू कुमार सहनी, चांदनी कुमारी, अबू शमा को दिया गया।12वी परीक्षा में अव्वल आए छात्र को "शर्मदा योगेंद्र मेमोरियल अवॉर्ड" आद्या सिंह, मणिशंकर एवं ऋचा कुमारी को दिया गया। हिंदी साहित्य में "मिथिला चंदेश्वर साहित्य सम्मान"10वीं में विवेक नंदन राज, प्रिंस कुमार,चांदनी कुमारी और 12वीं में आद्या सिंह और ऋचा कुमारी को दिया गया।मैथिली साहित्य में रमाकांत झा मेमोरियल अवॉर्ड "10वीं में मिठू पासवान, सुभाष यादव एवं गोलू कुमार सहनी को दिया गया । 12वीं फिजिक्स में"वीणा देवी मेमोरियल अवॉर्ड "जूही कुमारी,उमी हबीबा एवं ऋचा कुमारी को दिया गया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के महासचिव श्री सत्य प्रकाश, श्री विजय कुमार, डॉ मनीष कुमार, वीणा सिंह, डॉ बी एन झा, संजीव कुमार, संदीप कुमार ,अरविंद झा, गोविंद कुमार, संतोष कुमार, डॉ पुलिन वर्मा को आदि पूर्ववर्ती छात्र सहित स्कूल के प्रधानाचार्य भी सी पाठक एवं शिक्षक गण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: