मुंबई : फिटनेस के फाइटर टाइगर श्रॉफ बने लीफोर्ड हेल्थकेयर का चेहरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 8 जनवरी 2026

मुंबई : फिटनेस के फाइटर टाइगर श्रॉफ बने लीफोर्ड हेल्थकेयर का चेहरा

Fitness-icon-tiger-shroff
मुंबई (अनिल बेदाग): जब बात फिटनेस, फुर्ती और अनुशासन की आती है, तो टाइगर श्रॉफ एक ऐसा नाम हैं जो खुद एक ब्रांड बन चुका है। अब यही फिटनेस आइकन लीफोर्ड हेल्थकेयर लिमिटेड के ऑर्थोपेडिक और मोबिलिटी एड्स डिवीज़न का चेहरा बनकर एक नई हेल्थ मूवमेंट को आवाज़ दे रहे हैं। 200 करोड़ रुपये के बड़े रणनीतिक निवेश के साथ, लीफोर्ड हेल्थकेयर ने न सिर्फ़ अपने ऑर्थो और मोबिलिटी सेगमेंट के विस्तार की घोषणा की है, बल्कि ‘फिट रहो, हिट रहो’ नामक राष्ट्रव्यापी कैंपेन के ज़रिये एक्टिव और प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को आम ज़िंदगी का हिस्सा बनाने की ठोस पहल भी की है।


भारत में ऑर्थोपेडिक सपोर्ट और मोबिलिटी एड्स का बाज़ार तेज़ी से बढ़ रहा है। मौजूदा समय में करीब 2500 करोड़ रुपये के इस सेगमेंट के 2030 तक 8000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। लाइफस्टाइल से जुड़ी समस्याएं, खेलों में बढ़ती भागीदारी, चोटों की बढ़ती घटनाएं और बुज़ुर्ग आबादी—ये सभी कारण इस ग्रोथ को रफ्तार दे रहे हैं। ऐसे में लीफोर्ड हेल्थकेयर का यह निवेश सही समय पर उठाया गया एक बड़ा कदम माना जा रहा है। लीफोर्ड हेल्थकेयर लिमिटेड की डायरेक्टर सुश्री नेहा गुप्ता कहती हैं, “इस 200 करोड़ रुपये के निवेश का बड़ा हिस्सा हमारी ऑर्थोपेडिक और मोबिलिटी एड्स मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को अपग्रेड करने में लगाया जाएगा। हमारा लक्ष्य देश के ज़्यादातर पिनकोड तक अपनी पहुंच बनाना है, ताकि क्वालिटी हेल्थ सपोर्ट सिर्फ़ बड़े शहरों तक सीमित न रहे।” कंपनी शहरी और ग्रामीण—दोनों भारत में मज़बूत संभावनाएं देख रही है। जहां शहरी इलाकों में लाइफस्टाइल और फिटनेस से जुड़ी मांग बढ़ रही है, वहीं ग्रामीण भारत में बढ़ती उम्र की आबादी और किफायती हेल्थ सॉल्यूशंस की ज़रूरत इस सेगमेंट को आगे बढ़ा रही है। 


‘फिट रहो, हिट रहो’ कैंपेन इस कैटेगरी की पारंपरिक सोच को बदलने की कोशिश करता है। यह ऑर्थोपेडिक और मोबिलिटी एड्स को सिर्फ़ चोट के बाद इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स के बजाय, रोज़मर्रा की एक्टिव लाइफस्टाइल के ज़रूरी साथी के रूप में पेश करता है—चाहे वह जॉइंट प्रोटेक्शन हो, पोस्चर सपोर्ट या रिकवरी के लिए ज़रूरी केयर। टाइगर श्रॉफ इस सोच के सबसे सटीक प्रतिनिधि हैं। अपने अनुभव साझा करते हुए वह कहते हैं, “सच्ची फिटनेस सिर्फ़ कड़ी ट्रेनिंग तक सीमित नहीं है। अपने शरीर की सुरक्षा करना, चोटों से बचना और सही तरह से रिकवर करना भी उतना ही ज़रूरी है। ऑर्थोपेडिक और मोबिलिटी एड्स एक्टिव लाइफस्टाइल का हिस्सा होने चाहिए—बिल्कुल जिम गियर की तरह।” लीफोर्ड हेल्थकेयर के डायरेक्टर श्री सिद्धांत गुप्ता के अनुसार, “हमारे प्रोडक्ट क्लिनिशियन और फिजियोथेरेपिस्ट के साथ मिलकर डिज़ाइन किए जाते हैं, ताकि वे रोज़मर्रा की ज़िंदगी में आसानी से इस्तेमाल हो सकें—चाहे वह छात्र हो, ऑफिस प्रोफेशनल या एथलीट।” 200 करोड़ के निवेश, टाइगर श्रॉफ जैसे प्रभावशाली ब्रांड एंबेसडर और ‘फिट रहो, हिट रहो’ जैसे मज़बूत संदेश के साथ, लीफोर्ड हेल्थकेयर लिमिटेड अब ऑर्थोपेडिक और मोबिलिटी केयर को भारत के हर कोने तक पहुंचाने की दिशा में एक निर्णायक कदम बढ़ा चुका है—जहां फिटनेस सिर्फ़ लक्ष्य नहीं, बल्कि जीवनशैली है।

कोई टिप्पणी नहीं: