मुंबई : रुचि गुज्जर लिखेंगी 2026 में अपनी नई पहचान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 8 जनवरी 2026

मुंबई : रुचि गुज्जर लिखेंगी 2026 में अपनी नई पहचान

  • 2026 में पांच बड़ी फिल्मों के साथ नई पहचान गढ़ेंगी रुचि गुज्जर

Ruchi-gurjar
मुंबई (अनिल बेदाग): कान्स फिल्म फेस्टिवल की चमक-दमक में जब रुचि गुज्जर ने कदम रखा, तो वह सिर्फ एक रेड कार्पेट अपीयरेंस नहीं था—वह एक आग़ाज़ था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई उनकी मौजूदगी ने उन्हें साल की सबसे चर्चित नई चेहरों में शामिल कर दिया, और अब, 2026 के करीब आते-आते, रुचि अपने करियर के सबसे अहम पड़ाव की तैयारी में जुट चुकी हैं। वायरल सनसनी से गंभीर कलाकार बनने की इस यात्रा में रुचि का आत्मविश्वास साफ झलकता है। “मैं पांच बड़ी बैनर फिल्मों की तैयारी कर रही हूं,” वह सहज लेकिन दृढ़ स्वर में कहती हैं। यह बयान किसी जल्दबाज़ी का नहीं, बल्कि सोच-समझकर चुनी गई दिशा का संकेत देता है जहाँ पहचान से ज़्यादा प्राथमिकता काम को दी जा रही है। कान्स में रुचि की मौजूदगी महज़ फैशन या ग्लैमर तक सीमित नहीं थी। वह उस नई भारतीय प्रतिभा का चेहरा बनीं, जो अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी रहते हुए भी वैश्विक मंच पर सहज दिखाई देती है। वायरल स्पॉटलाइट ने भले ही उन्हें तेज़ी से पहचान दिलाई हो, लेकिन असली कहानी उस मेहनत की है जो कैमरों से दूर, लगातार चलती रही।


इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, रुचि की आने वाली फिल्में अलग-अलग जॉनर में होंगी—जहाँ उन्हें सशक्त, चुनौतीपूर्ण और परतदार किरदार निभाने का अवसर मिलेगा। कुछ प्रोजेक्ट्स में वह स्थापित नामों के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी, तो कुछ में पूरी तरह नए अवतार में दर्शकों को चौंकाने की तैयारी है। फिलहाल भले ही विवरण गुप्त हों, लेकिन उनका फोकस बिल्कुल स्पष्ट है—हाइप नहीं, कंटेंट। 2026 को लेकर रुचि का दृष्टिकोण भी उतना ही संतुलित है। “यह साल मेरे लिए ग्रोथ, डिसिप्लिन और सही कहानियां चुनने का है। मैं चाहती हूं कि दर्शक मुझे सिर्फ वायरल मोमेंट्स से नहीं, बल्कि एक अभिनेता के रूप में पहचानें,” वह कहती हैं। सोशल मीडिया से लेकर फिल्म गलियारों तक, रुचि गुज्जर का सफर कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुका है। एक ऐसा उदाहरण, जहाँ मौके को पहचान कर उसे मेहनत और तैयारी से भविष्य में बदला जा रहा है। जैसे-जैसे 2026 नज़दीक आ रहा है, एक बात तय होती दिख रही है। रुचि गुज्जर अब किसी क्षणिक वायरल ट्रेंड का नाम नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर अपनी मज़बूत जगह बनाने को तैयार एक गंभीर दावेदार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: