सीहोर। कई सालों से तहसील और एसडीएम कार्यालय का चक्कर काटने को लेकर दिव्यांग परिवार ने जिला प्रशासन को आवेदन देकर घर तक आने-जाने वाले मार्ग को मुक्त करने की मांग की है। इस संबंध में आवेदक ग्राम छापरी कला थाना मंडी के रहने वाले सुमेर सिंह ने बताया कि हम पति-पत्नी दोनों दिव्यांग है और ग्राम सालों से ग्राम में रहते हुए आ रहे है। हमारे घर तक पहुंचने के मार्ग को एक परिवार के कारण रोक लगा दी है। जिसके कारण हमें अपने घर तक करीब चार-पांच किलोमीटर दूर होकर अपने घर तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते को खुलवाये जाने का आदेश पारित किया गया था, जिसके पालन में राजस्व निरीक्षक संतोष दरबार एवं हल्का पटवरी बबिता जैन द्वारा अपने स्टाफ के साथ आकर गत वर्ष चूना डालकर मुझे रास्ता प्रदान करने का आदेश का पालन किया गया था, इसके अलावा मौके पर पहुंचकर पंच के समक्ष पंचनामा बनाया गया था पर इनके जाने के बाद जब मैं अपने घर पहुंचने का प्रयास कर रहा था, उसी दौरान दूसरे परिवार वालों ने धमकी दी।
गुरुवार, 15 जनवरी 2026
सीहोर : दिव्यांग परिवार ने लगाई गुहार घर तक जाने का रास्ता खुलवाये प्रशासन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें