- नपा के तत्वाधान में सात फरवरी को भव्य रूप से किया जाएगा प्रतिभाओं का सम्मान
पत्रकारों को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि नगर पालिका परिषद के द्वारा शहर के सभी वार्डों में तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है। हमारा शहर स्वच्छता के मामले में प्रदेश की नगर पालिका में अव्वल है और यहां पर रहने वाले सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों के साथ परिषद को सहयोग कर रहे है। कई लोग नगर के लिए प्रेरणा बन चुके है। उसमें संडे का सुकून की टीम ने लगातार एक साल तक जिला अस्पाताल में पहुंचकर निशुल्क भोजन की व्यवस्था की, इसके अलावा राजू सोनी अंतिम संस्कार में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है, ऐसे कई लोग है जो समाज में सराहनीय कार्य करते हुए आ रहे है, नगर पालिका परिषद कला, साहित्य, शिक्षा, समाजसेवी संगठनों के अलावा खेल सहित अन्य क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं का सम्मान करना चाहती है। इसके लिए आपके सुझाव और रुपरेखा बनाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर कुछ पत्रकारों ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में सभी पत्रकारों के द्वारा सराहनीय कार्य करने वालों का स्वागत किया जाएगा। इसके लिए सभी पत्रकारों ने अपनी सहमति दी और कहाकि इसके लिये सामूहिक प्रयास की जरूरत है।
पर्यावरण और स्वच्छता के क्षेत्र में अनेक संगठन सक्रिय
इस दौरान यहां पर उपस्थित लोगों ने बताया कि हमारे नगर में अनेक समाज और संगठन ऐसे है जो पर्यावरण और स्वच्छता के कार्य में लगे रहते है, प्रतिभाओं का सम्मान नगर की प्रगति का आधार है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे आयोजन ऐसे कार्य करने वालों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। सामाजिक समरसता को एक समृद्ध और स्वच्छता के लिए आवश्यक बताते हुए सभी वर्गों से नगर के विकास में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
सेलिब्रिटी, संत और जनप्रतिनिधि रहेंगे शामिल
आगामी सात फरवरी को होने वाले सम्मान समारोह के लिए सेलिब्रिटी, संत और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि सोशल मीडिया सहित अन्य के माध्यम से क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वालों को आमंत्रित कर भव्य रूप से मंच से प्रतिभा सम्मान किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें